ब्रुसेल्स रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट, संदिग्ध मारा गया

ब्रुसेल्स में रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बम विस्फोट हुआ जिसमें घटना के दौरान एक संदिग्ध आदमी को पुलिस ने गोली मार दी।

By Bhupendra SinghEdited By: Publish:Wed, 21 Jun 2017 05:23 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jun 2017 08:55 AM (IST)
ब्रुसेल्स रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट,  संदिग्ध मारा गया
ब्रुसेल्स रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट, संदिग्ध मारा गया


ब्रुसेल्स, (एएफपी)।  केंद्रीय हिल ब्रुसेल्स में रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक बम विस्फोट हुआ जिसमें घटना के दौरान एक संदिग्ध आदमी को पुलिस ने गोली मार दी, अभियोजन पक्ष ने बेल्जियम के मीडिया को बताया।

यह घटना 0030 आईटी के आसपास हुई थी, जिसके कारण शहर के गारे सेंट्रल को खाली करने के लिए कहा गया निकटवर्ती ग्रैंड प्लेस, एक प्रमुख पर्यटन स्थल भी खाली किया गया था। भीड़ स्टेशन में घबरा गई और पटरियों के लिए दौड़ गई।
पिछले साल अगस्त में बेल्जियम को एक और झटका लगा था जब एक माचेटे-प्रत्यारोपित व्यक्ति ने दो पुलिसवालों पर हमला किया औद्योगिक शहर शारलेरोई, गोली मारने से पहले उन्हें गोली मार दी गई।

यह भी पढें: आस्ट्रेलिया ने रोके सीरिया में हवाई हमले

यह भी पढें: दुश्मन हो जाएं सावधान, अब भारत में बनेंगे F16 लड़ाकू जेट, जानें खासियत

chat bot
आपका साथी