दरगाह जा रहे शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किया धमाका, 24 की मौत

बगदाद स्थित इमाम मूसा खादिम की दरगाह में जाने वाले शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किए गए धमाके में आज 24 लोगों की मौत हो गई। यह बम कार में छिपाकर रखा गया था।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 03:32 PM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 07:04 PM (IST)
दरगाह जा रहे शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किया धमाका, 24 की मौत

बगदाद (एएफपी)। बगदाद मेंं हुए एक कार धमाके में आज 24 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हाे गए हैं। यह हमला शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किया गया था। जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने बम एक कार में छिपाकर नहरवां इलाके में उस रास्ते पर रखा था जिसका इस्तेमाल शिया समुदाय के लोग इमाम मूसा खादिम की दरगाह में जाने के लिए किया करते हैं।

खादिम शिया समुदाय के बारहवें इमाम थे। उनकी मौत 799 AD में हुई थी। हाल के कुछ वर्षों में यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में जबरदस्त इजाफा देखनेे को मिला है। इन दिनों उनका वार्षिक उत्सव मनाया जा रहा है। अभी तक किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

लेकिन प्रशासन ने इसके पीछे आतंकी संगठन आईएस के होने का दावा किया है। उनका कहना है कि आईएस काफी समय से शिया समुदाय के लोगों को निशाना बना रहा हैै। पिछले वर्ष भी इसी तरह के एक हमले में 13 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। ज्ञात हो कि इराक के काफी हिस्से पर आईएस कब्जा जमा चुका है। हालांकि इराकी सेना अमेरिका की मदद से इनसे लगातार लोहा ले रही है। बावजूद इसके पश्चिमी इराक के बड़े इलाके पर उनका कब्जा बरकरार है।

नैरोबी में बाढ़ और बारिश ने मचाई तबाही, लगभग दो दर्जन लोगों की मौत

इराकी नेताओं मिलने बगदाद पहुंचे अमेरिकी विदेश मंत्री केरी

chat bot
आपका साथी