केन्या में राष्ट्रपति चुनाव के बाद भड़की हिंसा, 24 की मौत

केन्या में दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक दो नाबालिगों समेत 24 लोग मारे जा चुके हैं।

By Kishor JoshiEdited By: Publish:Sun, 13 Aug 2017 01:07 PM (IST) Updated:Sun, 13 Aug 2017 01:07 PM (IST)
केन्या में राष्ट्रपति चुनाव के बाद भड़की हिंसा, 24 की मौत
केन्या में राष्ट्रपति चुनाव के बाद भड़की हिंसा, 24 की मौत

नैरोबी (आइएएनएस)। केन्या में शुक्रवार को उहरू केन्याता के दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद भड़की हिंसा में अब तक दो नाबालिगों समेत 24 लोग मारे जा चुके हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का कहना है कि इनमें 17 लोगों की मौत शुक्रवार और शनिवार को नैरोबी में पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने से हुई है।

दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन के प्रवक्ता जेम्स ओरेंगो ने सौ प्रदर्शनकारियों के मारे जाने का दावा किया है। मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष कागीरिया मोगोरी ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग की निंदा की है।

विपक्षी दलों का आरोप है कि केन्याता ने चुनाव में धांधली करवाई है। इस कारण विपक्ष इसे स्वीकार करने से परहेज कर रहा है। चुनाव के परिणाम के विरोध में तमाम विपक्षी पार्टियां प्रदर्शन कर रही हैं। दूसरी तरफ सरकार ने किसी तरह के विरोध प्रदर्शन होने से इन्कार करते हुए कहा है कि कुछ इलाकों में सिर्फ आपराधिक वारदात की जानकारी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में रैली में हिंसा भड़की, आपातकाल घोषित

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के क्वेटा में विस्फोट, 17 की मौत

chat bot
आपका साथी