तीन वर्ष बाद आतंकियों के चंगुल से छुड़ाए गए पाक पीएम के बेटे हैदर

तीन वर्ष पहले अगवा किए गए पाक प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे हैदर को अफगान-यूएस फोर्स के एक ज्‍वाएंट ऑपरेशन में अफगानिस्‍तान के गजनी से रिहा करवा लिया गया है।

By Kamal VermaEdited By: Publish:Tue, 10 May 2016 02:32 PM (IST) Updated:Tue, 10 May 2016 08:47 PM (IST)
तीन वर्ष बाद आतंकियों के चंगुल से छुड़ाए गए पाक पीएम के बेटे हैदर

कराची)। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के अगवा बेटे को अफगानिस्तान से अफगान और अमेरिकी फौज के एक ज्वाएंट ऑपरेशन के बाद गजनी प्रोविंस से रिहा करवा लिया गया है। पाकिस्तान के अखबार डॉन के मुताबिक गिलानी के बेटे हैदर को करीब तीन वर्ष पहले पाकिस्तान के मुल्तान से अगवा कर लिया गया था। गजनी से सकुशल रिहा कराए गए हैदर ने बताया हैै कि उन्हें अल कायदा से जुड़े एक आतंकी संगठन ने अगवा किया था।

अखबार की खबर के मुताबिक यूसुफ रजा गिलानी को हैदर को छड़ाए जाने की खबर पाकिस्तान में अफगानिस्तान के राजदूत ने फोन कर के दी थी। गिलानी की हालात पूरी तरह से ठीक है और वह कुछ समय के बाद पाकिस्तान वापस लौट आएंगे।

पाकिस्तान प्रधानमंत्री के विदेशी मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को भी इसकी जानकारी दी है। हैदर को 9 मई 2013 को उस वक्त आतंकियों ने अगवा कर लिया था जब वह मुल्तान में अपने पिता के लिए चुनावी तैयारियों में जुटे थे। इस दौरान आतंकियों ने हैदर की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिसमें उनके निजी सचिव की मौत हो गई थी।

पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे को आतंकियों ने किया अगवा

जानें कौन हैं यूसुफ रजा गिलानी

chat bot
आपका साथी