अफगानिस्‍तान में मदरसे के भीतर जबरदस्‍त धमाका, नौ मरे

विस्फोटक उस समय हुअा जब छात्र क्लास रूम में व्यस्त थे। इनमें परियन उलेमा काउंसिल के प्रमुख मौलवी अब्दुल रहीम शाह हनीफ और आठ छात्र शामिल हैं।

By Pratibha Kumari Edited By: Publish:Tue, 09 May 2017 11:08 AM (IST) Updated:Tue, 09 May 2017 11:57 AM (IST)
अफगानिस्‍तान में मदरसे के भीतर जबरदस्‍त धमाका, नौ मरे
अफगानिस्‍तान में मदरसे के भीतर जबरदस्‍त धमाका, नौ मरे

काबुल, एएनआइ। अफगानिस्तान के उत्तरी परवान प्रांत में मंगलवार सुबह एक मदरसा के भीतर जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें नौ लोग मारे गए। इनमें परियन उलेमा काउंसिल के प्रमुख मौलवी अब्दुल रहीम शाह हनीफ और आठ छात्र शामिल हैं। टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक क्लासरूम में विस्फोटक उपकरण रखा गया था और जब छात्र व्यस्त थे तभी धमाका कर दिया गया। हालांकि अब तक तालिबान या किसी अन्‍य संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

गौरतलब है कि परवान उत्तरी अफगानिस्‍तान के सबसे अस्थिर प्रांतों में से एक है, जहां तालिबान सक्रिय है और यह आतंकी संगठन आए दिन इस तरह के हमलों को अंजाम देता रहता है। तालिबान ने पिछले महीने ही एक ऑपरेशन लॉन्‍च कर देश भर में और अधिक हमले करने के प्रति प्रतिबद्धता जताई थी।

यह भी पढ़ें: सोमालिया में कार धमाका, मरने वालों में सीनियर सैन्‍य कमांडर भी

chat bot
आपका साथी