मुजफ्फरनगर में जागरण रथ का दौड़ा

जागरण फोरम के तहत चल रहा जागरण रथ बेहतर कल की तलाश में मंगलवार को मुजफ्फरनगर के दौड़े पर पहुंचा। महावीर चौक पर नगर पालिका के चेयरमैन ने रथ को हरी झडी दिखाई। दिनभर मुजफ्फरनगर में भ्रमण के बाद रथ सहारनपुर निकल गया। यूपी बदलेगा,भारत संवरेगा इस नारे व संदेश के साथ रथ ने मुजफ्फरनगर का दौड़ा पूरा किया।

By Edited By: Publish:Wed, 26 Sep 2012 12:12 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2012 01:45 PM (IST)
मुजफ्फरनगर में जागरण रथ का दौड़ा

नई दिल्ली। जागरण फोरम के तहत चल रहा जागरण रथ बेहतर कल की तलाश में मंगलवार को मुजफ्फरनगर के दौड़े पर पहुंचा। महावीर चौक पर नगर पालिका के चेयरमैन ने रथ को हरी झडी दिखाई। दिनभर मुजफ्फरनगर में भ्रमण के बाद रथ सहारनपुर निकल गया। यूपी बदलेगा,भारत संवरेगा इस नारे व संदेश के साथ रथ ने मुजफ्फरनगर का दौड़ा पूरा किया। जागरण के इस प्रयास की हर मुख से प्रशसा हुई। युवाओं ने इस प्रयास की सराहना की तो जनप्रतिनिधियों ने भी रथ का स्वागत कर अनूठी पहल को यूपी के विकास के लिए मिल का पत्थर करार दिया।

दैनिक जागरण जहा खबरों के माध्यम से देश व दुनिया को आइना दिखाता रहा है, वहीं वह यूपी व देश के विकास में किस कदर सहयोगी है यह बात मंगलवार को जागरण के रथ के नगर में पहुंचने पर स्पष्ट हो गई। मेरठ से मुजफ्फरनगर पहुंचे रथ का महावीर चौक में पहले जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने भव्य स्वागत किया और बाद में नगर पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल,सपा विधायक नवाजिश आलम, पूर्व चेयरमैन कपिल देव अग्रवाल ने हरी झडी दिखाकर रवाना किया।

मुजफ्फरनगर में दिनभर भ्रमण के बाद शाम को रथ सहारनपुर के लिए निकल गया। पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने कहा कि दैनिक जागरण अखबार ही नहीं लोगों के सुख दुख का भी साथी यह बात फिर एक बार साबित हुई है। देश के सबसे बड़े प्रदेश को विकास की गति देने में निश्चित ही जागरण रथ जैसा प्रयास सराहनीय है। सपा विधायक नवाजिश आलम ने कहा कि आजाद मुल्क में देश के लिए सबसे बड़ी देशभक्ति मुल्क की तरक्की का सोचना और उसके लिए प्रयास करना है।

दैनिक जागरण' का यह प्रयास निश्चित ही मिल का पत्थर है। पूर्व चेयरमैन कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पश्चिमी यूपी में इस तरह का अभियान सूबे में विकास की नई दिशा व दशा तय करेगा। इन चौराहों स्वागत को उमड़ा सैलाब महावीर चौक से निकला यह रथ मीनाक्षी चौक, प्रकाश चौक, रोडवेज बस स्टैंड, मालवीय चौक, गाधी कालोनी, अंसारी रोड, रुड़की रोड होता हुआ जिला अस्पताल चौराहे पर पहुंचा। जहा भारी संख्या में युवाओं व गणमान्य लोगों ने रथ का स्वागत किया।

रथ में सवार दैनिक जागरण के वालियिंटरों ने लोगों के प्रदेश के कृषि, पर्यावरण, शिक्षा, बिजली,उद्योग, बनियादी ढाचा व स्वास्थ्य आदि विकास के सात प्रमुख स्त्रोतों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारिया दी। शिकायतों के अंबार रथ जहा जहा से गुजरा वहा के जागरूक लोगों ने लिखित शिकायतों के अंबार लगा दिए। ज्यादातर लोगों ने सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार, जल भराव, बाजारों में पार्किंग की व्यवस्था न होने, सफाई व्यवस्था की कमी, कूड़ा निस्तारण के उचित बंदोबस्त न होने जैसी समस्याओं को रखा। विकास संदेश लिखने की होड़ विकास के घोतक रथ के माध्यम से जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों में विकास संदेश लिखने की होड़ मची रही।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी