आज से शुरू होगी अल्टिमेट टेबल टेनिस लीग, आमिर खान हैं ब्रांड एंबेसडर

फिल्म स्टार आमिर खान लीग के ब्रांड एंबेसडर होंगे। हर क्लब के साथ एक भारतीय और एक विदेशी कोच होगा।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Thu, 13 Jul 2017 12:18 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jul 2017 12:18 PM (IST)
आज से शुरू होगी अल्टिमेट टेबल टेनिस लीग, आमिर खान हैं ब्रांड एंबेसडर
आज से शुरू होगी अल्टिमेट टेबल टेनिस लीग, आमिर खान हैं ब्रांड एंबेसडर

चेन्नई, पीटीआइ। बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी, कुश्ती और कबड्डी लीग के बाद अब देश में टेबल टेनिस लीग भी रंग जमाने को तैयार है। देश की पहली पेशेवर लीग, अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) गुरुवार से चेन्नई में शुरू होगी। इसमें देश के शीर्ष पैडलर्स हिस्सा लेंगे। 

बाकी खेलों की शहर केंद्रित लीग के उलट यूटीटी लीग फ्रेंचाइजी केंद्रित होगी। पहले लीग में इसमें छह फ्रेंचाइजी क्लब भाग ले रहे हैं। अभिनेता आमिर खान लीग के ब्रांड एंबेसडर होंगे। सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा। 

पुरुषों में वर्ग में दुनिया के नंबर आठ खिलाड़ी हांगकांग के वांग चुन तिंग और महिलाओं में नंबर नौ जर्मनी खिलाड़ी हान यिंग आकर्षण का केंद्र होंगी। लीग का पहला मैच आरपी - एसजी मैवरिक (जिसमें भारतीय दिग्गज शरत कमल, स्टीफन फेगरल और सेबिन विंटर शामिल हैं) और फॉल्कंस टीटीसी (वु यांग, ली हो चोंग, पार गेरेल और सनिल शेट्टी होंगें) के बीच होगा। अन्य फ्रेंचाइजी में शेज चैलेंजर्स, दबंग स्मैशर्स टीटीसी, महाराष्ट्र यूनाईटेड और ऑयलमैक्स- स्टेज योद्धाज शामिल हैं।

फिल्म स्टार आमिर खान लीग के ब्रांड एंबेसडर होंगे। हर क्लब के साथ एक भारतीय और एक विदेशी कोच होगा।

खास अंकड़े

06 फ्रेंचाइजी क्लब ले रहे हिस्सा, कुल 48 खिलाड़ी (24 पुरुष और 24 महिलाएं) होंगे शामिल।

01 क्लब में होंगे आठ खिलाड़ी (इसमें भारतीय और विदेशी खिलाड़ियों की बराबर संख्या होगी )

03 शहरों में अलग- अलग चरणों में होगी लीग 

चेन्नई (पहला चरण, 13 - 20 जुलाई), दिल्ली (दूसरा चरण, 21-25 जुलाई) और मुंबई (अंतिम चरण, 26 से 30 जुलाई)।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी