2022 विश्व कप और ओलंपिक के कार्यक्रम न टकराएंः थॉमस बाक

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आइओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि फीफा अपने वादे को पूरा करते हुए 2022 फीफा विश्व कप को विंटर ओलंपिक के कार्यक्रम से टकराने नहीं देगा। दरअसल, फीफा कतर की गरमी से बचने के लिए टूर्नामेंट को जनवरी-फरवरी में कराने के

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 02 Dec 2014 03:41 PM (IST) Updated:Tue, 02 Dec 2014 03:49 PM (IST)
2022 विश्व कप और ओलंपिक के कार्यक्रम न टकराएंः थॉमस बाक

लंदन। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी (आइओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि फीफा अपने वादे को पूरा करते हुए 2022 फीफा विश्व कप को विंटर ओलंपिक के कार्यक्रम से टकराने नहीं देगा। दरअसल, फीफा कतर की गरमी से बचने के लिए टूर्नामेंट को जनवरी-फरवरी में कराने के पक्ष में है।

फीफा ने आइओसी को भरोसा दिलाया है कि इन दो बड़े खेल आयोजनों के कार्यक्रम टकराएंगे नहीं। हालांकि फीफा के कुछ अधिकारी इससे खुद को जोड़ना नहीं चाहते जबकि आइओसी अध्यक्ष बाक के मुताबिक फीफा अध्यक्ष सेप ब्लाटर ने दोनों आयोजनों की तारीखें दूर-दूर रखने का वादा किया है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी