दूती ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड फिर भी ओलिंपिक टिकट से चूकीं

दूती चंद ने 100 मीटर की रेस को 11.33 सेकेंड में पूरी करके 16 साल का पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया फिर भी वो रियो ऑलिंपिक के लिए क्वालिफिेकेशन से मामूली अंतर के कारण चूक गईं।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 02:25 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 07:39 PM (IST)
दूती ने तोड़ा नेशनल रिकॉर्ड फिर भी ओलिंपिक टिकट से चूकीं

नई दिल्ली फर्राटा रनर दूती चंद 20वीं फेडरेशन कप नेशनल सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के पहले दिन गुरुवार को राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर फर्राटेदार स्प्रिंटर दूती चंद का दबदबा रहा। दूती चंद ने 100 मीटर की रेस को 11.33 सेकेंड में पूरी करके 16 साल का पुराना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया फिर भी वो रियो ऑलिंपिक के लिए क्वालिफिेकेशन से मामूली अंतर के कारण चूक गईं।

2015 में ही उन्होंने लिंग विवाद (पुरुष हार्मोन की मात्रा ज्यादा होने) पर अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ के खिलाफ मुक़दमा जीता था।

गुरुवार के प्रदर्शन के बाद 20 साल की चंद ने कहा कि 'मैं यहां राष्ट्रीय रिकॉर्ड और ओलिंपिक्स दोनों के लिए आई थी। अफसोस है कि रियो के लिए सीट नहीं हासिल कर पाई लेकिन मैं उसके काफी करीब थी यह सोचकर ही मुझे लग रहा है कि मैं सही दिशा में आगे बढ़ रही हूं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुडी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी