ऑस्ट्रेलियन ओपेन 2014: सोमदेव पहले ही दौर में हुए बाहर

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन का ऑस्ट्रेलियन ओपेन में सफर पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सका और पहले ही मुकाबले में उनको 26वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के फलिशियानो लोपेज ने हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। गैर वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी सोमदेव ने अच्छा जज्बा दिखाया और हारने से पहले 4-6, 4-6, 6-7 (2) से लंबे संघर्ष को अंजाम दिया।

By Edited By: Publish:Tue, 14 Jan 2014 04:44 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jan 2014 04:47 PM (IST)
ऑस्ट्रेलियन ओपेन 2014: सोमदेव पहले ही दौर में हुए बाहर

मेलबर्न। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन का ऑस्ट्रेलियन ओपेन में सफर पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सका और पहले ही मुकाबले में उनको 26वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के फलिशियानो लोपेज ने हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया।

गैर वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी सोमदेव ने अच्छा जज्बा दिखाया और हारने से पहले 4-6, 4-6, 6-7 से लंबे संघर्ष को अंजाम दिया। दो घंटे और 13 मिनट तक चले इस सिंगल्स मुकाबले में सोमदेव ने शानदार खेल दिखाया। लोपेज का अब मुकाबला गैर वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी माइकल बेरर से होगा। बेरर ने माइकल लॉड्रा को हराकर अगले दौर में जगह बनाई है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी