साइना ने कहा, बड़े खिताबों को जीतने का प्रयास जारी रहेगा

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ऐतिहासिक एकल खिताब जीतने से चूकने वाली भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को कहा कि वह ब़़डे खिताब जीतने की अपनी कवायद जारी रखेंगी। साइना इस महीने के शुरू में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के एकल फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 15 Mar 2015 05:36 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2015 11:35 AM (IST)
साइना ने कहा, बड़े खिताबों को जीतने का प्रयास जारी रहेगा

हैदराबाद। ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप में ऐतिहासिक एकल खिताब जीतने से चूकने वाली भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को कहा कि वह ब़़डे खिताब जीतने की अपनी कवायद जारी रखेंगी। साइना इस महीने के शुरू में प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के एकल फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। वह खिताबी मुकाबले में स्पेन की कारोलिना मार्टिन से हार गई थीं।

साइना ने कहा, 'हां, हमेशा की तरह शांत और सतर्क हूं। मैं ब़़डे खिताब जीतने के लिए बैचेन नहीं हूं और परिणाम हासिल करने के लिए अपनी एकाग्रता नहीं खोना चाहती हूं।' विश्व में दूसरे नंबर की भारतीय खिलाड़ी साइना ने कहा कि वह बर्मिघम में महिला एकल के फाइनल में मैच पर नियंत्रण खो बैठीं जिसके कारण वह मौजूदा विश्व चैंपियन से पहला गेम जीतने के बावजूद 21-16, 14-21, 7-21 से हार गईं। साइना ने कहा, ' हां, असलियत यही है कि भाग्य ने साथ नहीं दिया। मैंने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया लेकिन अपना नियंत्रण खो बैठी। मैंने इससे पहले कारोलिना को तीन बार हराया था लेकिन असल में वह उसका दिन था।'

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

साइना नई दिल्ली में इस माह के आखिर में होने वाले इंडिया ओपन के लिए बेंगलूरु में कोच विमल कुमार की देखरेख में तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं विमल सर की देखरेख में अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश कर रही हूं। मैं इंडिया ओपन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करंगी।' उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में उनके प्रदर्शन की सराहना की। साइना ने कहा कि मैं अपने प्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उनकी अच्छी और उत्साहवर्धक टिप्पणियों के लिए बहुत आभारी हूं। मैं मुख्यमंत्री केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव) की भी आभारी हूं जिन्होंने इस अवसर पर मेरा उत्साह बढ़ाया।

आइसीसी क्रिकेट विश्व कप से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी