हांगकांग ओपन : साइना और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

भारत की सितारा खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 20 Nov 2014 07:28 PM (IST) Updated:Thu, 20 Nov 2014 11:50 PM (IST)
हांगकांग ओपन : साइना और श्रीकांत क्वार्टर फाइनल में

हांगकांग । भारत की सितारा खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत ने जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए हांगकांग ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।

महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में साइना ने अमेरिका की बेइवेन झांग पर 21-16, 21-13 से आसान जीत दर्ज की। अगले दौर में साइना का सामना चीनी ताइपे की ताइ त्जू यिंग से होगा। इससे पहले सिंधू को जापान की नोजोमी ओकुहारा के खिलाफ 17-21, 21-13, 11-21 से हार झेलनी पड़ी। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह दूसरी भिड़ंत थी। इससे पहले सिंधू और ओकुहारा 2012 एशिया यूथ अंडर-19 चैंपियनशिप में भिड़ीं थीं जहां भारतीय खिलाड़ी ने जीत दर्ज की थी।

पुरुष एकल में श्रीकांत ने कड़े मुकाबले में थाइलैंड के तानोंगसाक साइनसोबूनसाक को 21-19, 23-21 से पराजित किया। पहले गेम में थाइ खिलाड़ी ने श्रीकांत पर 14-5 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने गजब की वापसी की और लगातार छह अंक झटककर स्कोर 11-14 किया। इसके बाद श्रीकांत ने यह गेम 21-19 से जीता। दूसरे गेम में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली, लेकिन श्रीकांत ने संयम से खेलते हुए 23-21 से गेम अपने नाम किया।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी