कतर की महिला बास्केटबॉल टीम ने बीच में ही छोड़ा एशियन गेम्स

एशियन गेम्स में हिस्सा लेने आई कतर की महिला बास्केटबॉल टीम ने आयोजकों व फेडरेशन द्वारा उन्हें हिजाब पहनकर खेलने की अनुमति ना देने का

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Fri, 26 Sep 2014 01:51 PM (IST) Updated:Fri, 26 Sep 2014 02:11 PM (IST)
कतर की महिला बास्केटबॉल टीम ने बीच में ही छोड़ा एशियन गेम्स

इंचियोन। एशियन गेम्स में हिस्सा लेने आई कतर की महिला बास्केटबॉल टीम ने आयोजकों व फेडरेशन द्वारा उन्हें हिजाब पहनकर खेलने की अनुमति ना देने का कड़ा विरोध किया है। उनकी बास्केटबॉल टीम ने फाइनल मैच से पहले एशियन गेम्स छोड़कर जाने का फैसला ले लिया और वापस स्वदेश रवाना हो गए।

कतर की महिला बास्केटबॉल टीम के एक प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 महिला खिलाड़ी और उनके कोच दोहा वापस लौट आए हैं। महिला खिलाड़ियों ने इसलिए अपना विरोध प्रकट किया है क्योंकि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन ने (फीबा) ने उनके हिजाब पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं, अपनी सफाई में फीबा ने कहा है कि इस प्रतिबंध का धर्म या उससे जुड़ी किसी बात का कोई संबंध नहीं है। फीबा के मुताबिक सिर पर पहनने वाली चीजों को लेकर आगे प्रयोग और उसको लेकर इजाजत भी दी जा सकती है लेकिन ये मध्य 2015 के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के दौरान ही होगा।

एशियन गेम्स की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी