पैरिस मास्टर्स: नंबर वन खिलाड़ी बनने से एक जीत दूर एंडी मरे, जोकोविच हारे

पेरिस मास्टर्स में मरे ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है तो जोकोविच हारकर बाहर हो गए हैं।

By bharat singhEdited By: Publish:Sat, 05 Nov 2016 02:49 PM (IST) Updated:Sat, 05 Nov 2016 02:59 PM (IST)
पैरिस मास्टर्स: नंबर वन खिलाड़ी बनने से एक जीत दूर एंडी मरे, जोकोविच हारे

पेरिस (एएफपी)। पेरिस मास्टर्स में अपना जलवा दिखाते हुए ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे ने अगले दौर में जगह बना ली है और अब वह विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक जीत दूर हैं। इस टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार होकर बाहर हुए सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच की हार का फायदा मरे को मिलने जा रहा है।

पहली बार नंबर एक के पायदान पर काबिज होने जा रहे मरे ने क्वार्टर फाइनल में थॉमस बर्डीच को हराकर बाहर का रास्ता दिखाया। दूसरी ओर मारिन सिलिक ने जोकोविच को हराकर उनके नंबर एक खिलाड़ी बने रहने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जोकोविच 122 हफ्तों से नंबर के सिंहासन पर कब्जा जमाए बैठे हैं।

मरे ने दो घंटे तक चले खेल में 7-6(11/9) और 7-5 से सीधे सेटों में मुश्किल जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मिलोस राओनिक से होगा। दूसरी ओर सिलिक ने जोकोविच को 6-4, 7-6 (7/2) से हराकर उनके खिलाफ अपना रिकॉर्ड ठीक किया। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए सभी 14 मुकाबलों में जोकोविच को जीत हासिल हुई थी। रिकॉर्ड चार बार के चैंपियन जोकोविच को नंबर एक की कुर्सी पर बने रहने के लिए कम से कम फाइनल तक पहुंचना जरूरी था।

खेल जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

क्रिकेट की दुनिया की अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी