प्रकाश नानजप्पा ने 10मी. एयर पिस्टल इवेंट में जीता सिल्वर

ग्लास्गो। भारतीय निशानेबाज प्रकाश नानजप्पा ने 10मी. एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। निशानेबाजी में ये भारत का दूसरा सिल्वर मेडल है और कुल तीसरा पदक है। प्रकाश ने फाइनल में 19

By Edited By: Publish:Sat, 26 Jul 2014 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jul 2014 06:20 PM (IST)
प्रकाश नानजप्पा ने 10मी. एयर पिस्टल इवेंट में जीता सिल्वर

ग्लास्गो। भारतीय निशानेबाज प्रकाश नानजप्पा ने 10मी. एयर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता। निशानेबाजी में ये भारत का दूसरा सिल्वर मेडल है और कुल तीसरा पदक है। प्रकाश ने फाइनल में 198.2 अंक हासिल किए। उनका मुख्य मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के रेपाचोली के साथ था जिन्होंने 199.5 अंकों के साथ गोल्ड मेडल जीता।

इससे पहले प्रकाश ने क्वालीफिकेशन राउंड में 580 अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल किया था मगर फाइनल राउंड में वो दूसरे नम्बर पर खिसक गए और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। फिलहाल भारत ने निशानेबाजी में एक गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीते हैं।

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी