मोदी सरकार ने बनाया लक्ष्य, भारत के पास 2024 ओलंपिक में होंगे 'इतने' पदक

खेल मंत्री विजय गोयल ने संसद में बताया कि लक्ष्य 50 पदक लाने का है।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Fri, 18 Nov 2016 10:27 AM (IST) Updated:Fri, 18 Nov 2016 04:25 PM (IST)
मोदी सरकार ने बनाया लक्ष्य, भारत के पास 2024 ओलंपिक में होंगे 'इतने' पदक

नई दिल्ली, पीटीआइ। भारत सरकार ने 2024 के ओलिंपिक खेलों में देश के खाते में 50 पदक लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। मोदी सरकार ने गुरुवार को इस बारे में अपनी रणनीति के बारे में जानकारी भी साझा की।

आपको बता दें कि रियो ओलिंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन के तुरंत बाद ही मोदी सरकार ने अगले 3 ओलंपिक के लिए टास्क फोर्स का भी गठन कराया था।

लोकसभा में रत्न लाल कटारिया के प्रश्न के लिखित उत्तर में युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री विजय गोयल ने बताया कि नीति आयोग ने 'आओ खेलें' नाम से एक पत्रिका प्रकाशित की है, जिसमें 2024 के ओलिंपिक में 50 पदक जीतने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय खेल विकास विधेयक का जो प्रारूप है, उसे अधिक से अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न हितधारकों से सलाह ली जा रही है। उनका कहना है कि सरकार इस विधेयक को अमल में लाने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

खेल की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी