मैरी रियो टेस्ट इवेंट में एकमात्र भारतीय महिला

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को अगले वर्ष रियो ओलंपिक के लिए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) द्वारा होने वाली ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए चुना गया है।

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 19 Nov 2015 08:47 PM (IST) Updated:Thu, 19 Nov 2015 08:49 PM (IST)
मैरी रियो टेस्ट इवेंट में एकमात्र भारतीय महिला

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय स्टार महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम को अगले वर्ष रियो ओलंपिक के लिए अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआइबीए) द्वारा होने वाली ओलंपिक टेस्ट इवेंट के लिए चुना गया है।

देश में एआइबीए की तदर्थ समिति ने एक बयान में बताया कि ब्राजील में चार से छह दिसंबर तक होने वाली टेस्ट प्रतियोगिता के लिए छह सदस्यीय भारतीय मुक्केबाजी दल को चुना गया है। इसमें एकमात्र महिला मुक्केबाज मैरी कॉम के अलावा पांच पुरुष मुक्केबाज हैं। भारतीय दल में मैरी के अलावा 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक मुक्केबाज मनोज कुमार, विश्व चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनलिस्ट सतीश कुमार, रोहित टोकस, दिव्यांशु जैसवाल और प्रवीण कुमार हैं।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी