पेनाल्टी से चूके और रोते-रोते इस महान खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय करियर को कहा अलविदा

अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी ने कोपा अमेरिका कप के फ़ाइनल में पेनल्टी शूट आउट मिस कर दिया और इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कह दिया है.

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 11:01 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 02:36 PM (IST)
पेनाल्टी से चूके और रोते-रोते इस महान खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय करियर को कहा अलविदा

नई दिल्ली। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने कोपा अमेरिका कप के फाइनल में पेनल्टी शूट आउट मिस कर दिया और चिली लगातार दूसरी बार कोपा अमेरिका कप चैंपियन बन गया है। स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी इस दुख को बर्दाशत नहीं कर पाए हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा कर दी है। 29 वर्षीय मैसी ने साल 2005 में अर्जेंटीना के लिए पदार्पण मैच खेला था।

अब इसके बाद ये स्टार खिलाड़ी अर्जेंटीना फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नहीं नजर आएगा ।हालांकि मेसी अपने क्लब बार्सिलोना के लिए खेलना जारी रखेंगे।गौरतलब है कि, पिछली बार भी चिली की टीम फाइनल में अर्जेंटीना को ही हराकर चैंपियन बनी थी।

Pics: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी का अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास

मेसी ने मैच के बाद कहा कि, "राष्ट्रीय टीम के लिए खेलना अब मेरे लिए खत्म हो चुका है, मैं जो कर सकता था मैंने किया लेकिन चैंपियन ना होना बड़ा दर्द होता है।"

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी