रियो ओलंपिक के बाद टेनिस को अलविदा कह सकते हैं लिएंडर पेस !

भारत के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस रियो ओलंपिक 2016 के बाद टेनिस को अलविदा कह सकते हैं।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2015 05:16 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2015 09:01 PM (IST)
रियो ओलंपिक के बाद टेनिस को अलविदा कह सकते हैं लिएंडर पेस !

नई दिल्ली। भारत के बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस रियो ओलंपिक 2016 के बाद टेनिस को अलविदा कह सकते हैं।

लिएंडर पेस के पिता वेस पेस का कहना है कि फिलहाल उनका ध्यान ओलंपिक के लिए क्वालीफाइ करने और ओलंपिक में खेलने पर लगा हुआ है। हालांकि उनका भविष्य इस बड़े प्रतियोगिता में उनके प्रदर्शन पर टिका है। अगर वो ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वो आगे भी टेनिस खेलना जारी रखेंगे। लेकिन रियो ओलंपिक में अगर उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो वो टेनिस को अलविदा कह सकते हैं। हालांकि वेस ने ये भी कहा कि ये सबकुछ लिएंडर के फैसले पर निर्भर है। हमने इस पर कोई चर्चा नहीं की है। वो अपने खेल पर काम कर रहे हैं और हम आगे देखेंगे क्या होता है।

वेस ने कहा कि रियो ओलंपिक 2016 में वो मेन्स डबल्स में रोहन बोपन्ना के साथ जबकि मिक्स्ड डबल्स में सानिया मिर्जा के साथ खेल सकते हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2015 लिएंडर पेस के लिए बेहद कामयाबी वाला साल रहा। इस वर्ष उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन में अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी