जीतू रॉय बने विश्व के नंबर वन पिस्टल शूटर

हाल ही में आयोजित आइएसएसएफ विश्व कप में तीन पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज जीतू रॉय दुनिया के नंबर एक पिस्टल निशानेबाज बन गए। लखनऊ के रॉय इस मुकाम पर पहुंचने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज हैं। इससे पहले अंजलि भागवत, राज्यवर्धन राठौर, गगन नारंग, मानवजीत सिंह संधू, रोंजन सोढ़ी और हीना सिद्धू यह उपलब्धि हा

By Edited By: Publish:Tue, 01 Jul 2014 07:39 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jul 2014 08:26 PM (IST)
जीतू रॉय बने विश्व के नंबर वन पिस्टल शूटर

नई दिल्ली। हाल ही में आयोजित आइएसएसएफ विश्व कप में तीन पदक जीतने वाले भारतीय निशानेबाज जीतू रॉय दुनिया के नंबर एक पिस्टल निशानेबाज बन गए।

लखनऊ के रॉय इस मुकाम पर पहुंचने वाले सातवें भारतीय निशानेबाज हैं। इससे पहले अंजलि भागवत, राज्यवर्धन राठौर, गगन नारंग, मानवजीत सिंह संधू, रोंजन सोढ़ी और हीना सिद्धू यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल एसोसिशन ने जारी एक बयान में कहा कि आइएसएसएफ की मंगलवार को निशानेबाजी की विभिन्न स्पर्धाओं के लिए घोषित रैंकिंग में जीतू रॉय को एयर पिस्टल में विश्व का नंबर एक निशानेबाज घोषित किया गया है। जीतू ने पिछले महीने स्लोवेनिया के मारिबोर में हुए विश्व कप में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता था। वह एक विश्व कप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज हैं। इससे पहले म्युनिख में हुए विश्व कप में जीतू ने रजत पदक जीता था।

chat bot
आपका साथी