पंकज और लक्ष्मण की बदौलत भारत 'ए' एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में

सेमीफाइनल में आडवाणी और रावत ने एकतरफा अंदाज में थाई टीम को 3-0 से हराकर अपनी फाइनल में जगह पक्की की।

By Bharat SinghEdited By: Publish:Wed, 05 Jul 2017 12:53 PM (IST) Updated:Wed, 05 Jul 2017 12:53 PM (IST)
पंकज और लक्ष्मण की बदौलत भारत 'ए' एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में
पंकज और लक्ष्मण की बदौलत भारत 'ए' एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में

बिश्केक (किर्गिस्तान), पीटीआइ। भारतीय स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी और लक्ष्मण रावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मंगलवार को भारत 'ए' को एशियाई टीम स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाया। 

क्वार्टर फाइनल में भारत 'ए' ने ईरान 'ए' को 3-1 से मात दी। इसके बाद सेमीफाइनल में थाईलैंड से हुआ, जहां भारतीय टीम भारी पड़ी। 

सेमीफाइनल में आडवाणी और रावत ने एकतरफा अंदाज में थाई टीम को 3-0 से हराकर अपनी फाइनल में जगह पक्की की। 

आडवाणी ने कहा, 'हम अपनी फॉर्म से खुश है जिसकी वजह से हमने फाइनल में जगह बनाई। यह हमारे द्वारा स्नूकर में किया गया अच्छा प्रदर्शन है और हमारी नजर फाइनल जीतने पर है।'

सिएट बना अल्टीमेट टेबल टेनिस का टाइटल स्पांसर

भारत की शीर्ष टायर निर्माता कंपनी सिएट टायर इस महीने शुरू होने वाली पहली अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) का टाइटल स्पांसर होगी। अब यह लीग सिएट यूटीटी के नाम से जानी जाएगी। सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनंत गोयनका ने कहा, 'टेबल टेनिस एक बहुत ही गतिशील खेल है और हम अल्टीमेट टेबल टेनिस का टाइटल स्पांसर बनकर खुश हैं।' वहीं, यूटीटी की प्रमुख वीता दानी ने कहा, 'सिएट देश में विभिन्न खेलों में शामिल है और हम यूटीटी के साथ जुड़ने पर उनका आभार व्यक्त करते हैं।' यूटीटी 13 से 30 जुलाई तक चलेगा और इसके मुकाबले देश के तीन शहर चेन्नई, दिल्ली और मुंबई में आयोजित होंगे। यूटीटी में छह टीमें हिस्सा लेंगी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य खेलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी