गिली उतरे मास्टर ब्लास्टर के समर्थन में

मुंबई। आस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया का सम्मान दिए जाने की वकालत की है। सचिन के समर्थन में उतरते हुए गिली ने कहा है कि मास्टर ब्लास्टर इस सम्मान के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने दोनों देशों के खेल संबंधों को मजबूत बनाया है। हाल ही में गिलक्रिस्ट के

By Edited By: Publish:Mon, 29 Oct 2012 06:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2012 08:40 PM (IST)
गिली उतरे मास्टर ब्लास्टर के समर्थन में

मुंबई। आस्ट्रेलिया के पूर्व महान विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया का सम्मान दिए जाने की वकालत की है। सचिन के समर्थन में उतरते हुए गिली ने कहा है कि मास्टर ब्लास्टर इस सम्मान के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने दोनों देशों के खेल संबंधों को मजबूत बनाया है।

हाल ही में गिलक्रिस्ट के ही पूर्व टीम के साथी मैथ्यू हेडन ने सचिन को आर्डर आफ आस्ट्रेलिया देने पर विरोध जताया था और कहा था कि यह सम्मान सिर्फ आस्ट्रेलियाई लोगों के लिए होना चाहिए लेकिन गिली के मुताबिक यह सम्मान सचिन को आस्ट्रेलिया में उनको लेकर मौजूद सम्मान के लिए दिया जा रहा है। गिली ने कहा, 'इस अवार्ड को लेकर हो रही बहस और तमाम तरह की राय इस बात का सबूत है कि सचिन कितना मशहूर हैं। सचिन ने 22 साल तक दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों को मजबूती दी है जो एक काबिलेतारीफ बात है। मैंने सचिन को संदेश भी भेजा था जिसमें मैंने लिखा था वेलकम टू द क्लब, जिसका मुझे तुरंत जवाब भी मिला था क्योंकि मुझे भी इस सम्मान को हासिल करने का सौभाग्य प्राप्त हो चुका है। यह अवार्ड एक महान इंसान के प्रति सम्मान है।'

तेंदुलकर के मौजूदा फार्म को लेकर गिली ने कहा कि, '22 सालों के विशाल क्रिकेट करियर में दिक्कत भरे क्षण आते ही हैं। मुझे नहीं पता कि वह अपने को किस पायदान पर रखते हैं लेकिन इतना तय है कि उन्हें खुद भी नहीं पता होगा कि उनके करियर का सबसे ऊंचा स्तर कब रहा या कब आएगा। मुझे इसमें कोई शंका नहीं है कि तरक्की और आगे बढ़ने की उनकी चाहत आज भी बरकरार है।' वहीं, जल्द होने वाली भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज पर गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह एक कांटे की टक्कर होगी। उनके मुताबिक ज्यादातर टीमें अपने घर में खेलने पर सहज महसूस करती हैं जो एक बड़ा कारण होता है। दोनों टीमें दुनिया की शीर्ष चार टीमों में आती हैं ऐसे में इस सीरीज के रोमांचक होने और कड़ी टक्कर देखने की पूरी संभावना है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी