डोपिंग मामले में चार रूसी अधिकारी निलंबित हुए

रूस इस समय खेल इतिहास की अपनी सबसे बड़ी मुसीबत से जूझ रहा है, जहां उनका देश डोपिंग प्रकरण के चलते रियो ओलंपिक से बाहर होने की कगार पर खड़ा है।

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 19 Jul 2016 09:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jul 2016 09:44 PM (IST)
डोपिंग मामले में चार रूसी अधिकारी निलंबित हुए

मॉस्को। रूस इस समय खेल इतिहास की अपनी सबसे बड़ी मुसीबत से जूझ रहा है, जहां उनका देश डोपिंग प्रकरण के चलते रियो ओलंपिक से बाहर होने की कगार पर खड़ा है। इसी बीच रूस के खेल मंत्री ने ऐलान किया है कि डोपिंग प्रकरण में आरोपों के बाद चार और अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

विटाली मुतको ने बताया कि उनकी एडवाइजर नताल्या जेलानोवा, वरिष्ठ खेल अधिकारी अवाक एबलिन और आइरीना रोडियोनोवा सहित मॉस्को एंटी डोपिंग लैब के उप-प्रमुख यूरी चीजोव को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है। ये फैसला सोमवार को वाडा द्वारा जारी रिपोर्ट के बाद लिया गया है जिसमें रूस डोपिंग प्रकरण से जुड़े कई बड़े खुलासे हुए थे।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट से जुडी़ खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी