एटीपी वर्ल्ड फाइनल्स में फेडरर ने रोका जोकोविक का विजयरथ

स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का एटीपी व‌र्ल्ड टूर टेनिस फाइनल्स में चला रहा रहा विजयरथ रोक दिया। जोकोविक ने इससे पहले यहां लगातार 15 मैच जीते थे। फेडरर ने मंगलवार को सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी को

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2015 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2015 07:57 PM (IST)
एटीपी वर्ल्ड फाइनल्स में फेडरर ने रोका जोकोविक का विजयरथ

लंदन। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का एटीपी व‌र्ल्ड टूर टेनिस फाइनल्स में चला रहा रहा विजयरथ रोक दिया। जोकोविक ने इससे पहले यहां लगातार 15 मैच जीते थे। फेडरर ने मंगलवार को सत्र के अंतिम टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी को 7-5, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

पहले ही साल के आखिर तक अपनी नंबर एक रैंकिंग सुनिश्चित कर चुके जोकोविक ने 2011 के बाद एटीपी फाइनल्स में कोई मैच नहीं गंवाया था। उन्होंने विश्व के चोटी के आठ खिलाडि़यों के इस टूर्नामेंट में पिछले तीनों खिताब जीते थे। लेकिन फेडरर ने बेहतरीन खेल दिखाया।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

छह बार के चैंपियन फेडरर ने पहले सेट के 12वें गेम में जोकोविक की सर्विस तोड़ी और फिर दूसरे सेट के शुरू में ब्रेक प्वाइंट बचा लिया। जोकोविक ने हालांकि तुरंत ब्रेक प्वाइंट हासिल किया, लेकिन फेडरर ने जल्द ही बढ़त हासिल कर ली और आखिरी चारों गेम जीतकर मैच अपने नाम किया। फेडरर ने रविवार को टॉमस बर्डिच को हराया था। वह गुरुवार को अपने आखिरी राउंड रॉबिन मैच में केई निशिकोरी से भिड़ेंगे। जोकोविक ने पहले मैच में निशिकोरी को हराया था और उन्हें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बर्डिच को हराना होगा। निशिकोरी ने बर्डिच को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद बनाए रखी हैं।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी