नरसिंह यादव पर फैसला शनिवार या सोमवार को, हो सकते हैं निलंबित

नरसिंह यादव मामले में अब अपना अंतिम फैसला नाडा शनिवार या सौमवार को सुनाएगा।

By sanjay savernEdited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 07:25 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 08:28 PM (IST)
नरसिंह यादव पर फैसला शनिवार या सोमवार को, हो सकते हैं निलंबित

नई दिल्ली। पहलवान नरसिंह यादव के रियो ओलिंपिक में हिस्सेदारी के बारे में फैसला अब शनिवार या सोमवार को होगा। गुरुवार को इस मामले में सुनवाई पूरी हो गई। बुधवार को नरसिंह के वकीलों ने अपना पक्ष रखा था और गुरुवार को राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के वकीलों ने अपनी बात रखी।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंह की रियो ओलिंपिक में हिस्सेदारी की संभावना लगभग खत्म हो गई है और अब सारी उत्सुकता इस बात पर है कि क्या उन्हें निलंबित किया जाता है और यदि ऐसा होता है तो यह निलंबन कितने समय का होगा।

नाडा के वकील गौरांग कांत ने सुनवाई के बाद बताया कि इस मामले में सुनवाई पूरी हो चुकी है और इस पर फैसला शनिवार या सोमवार को सुनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि नरसिंह का पक्ष यह साबित नहीं कर पाया कि उसके शरीर में यह प्रतिबंधित पदार्थ किस तरह प्रवेश कर गया।

इससे पहले बुधवार को करीब साढ़े तीन घंटे चली सुनवाई में नरसिंह और उनके वकीलों ने नाडा की कमेटी के साथ अपना पक्ष रखा। इसके पश्चात सुनवाई को गुरुवार तक के लिए टाल दिया गया था।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी