नेमार के गोल ने दिलाई ब्राजील को 2-1 से जीत

नेमार के विजयी गोल के दम पर ब्राजील ने कोलंबिया को विश्व कप 2018 फुटबॉल क्वालीफाइंग दौर के मैच में 2-1 से हरा दिया

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 08 Sep 2016 09:07 AM (IST) Updated:Thu, 08 Sep 2016 03:56 PM (IST)
नेमार के गोल ने दिलाई ब्राजील को 2-1 से जीत

(ब्राजील), एएफपी । नेमार के विजयी गोल के दम पर ब्राजील ने कोलंबिया को विश्व कप 2018 फुटबॉल क्वालीफाइंग दौर के मैच में 2-1 से हरा दिया। पांच बार की विश्व कप विजेता ब्राजील के आठ मैचों में 15 अंक हैं और वह अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही उरुग्वे से एक अंक पीछे है।

बार्सिलोना के सुपरस्टार नेमार ने 74वें मिनट में गोल किया। नेमार के लिए यह गोल इसलिए भी खास रहा, क्योंकि कोलंबिया के खिलाफ 2014 विश्व कप मैच में उन्हें चोट लगी थी। डिफेंडर जोआओ मिरांडा ने मैच के दूसरे मिनट में ही गोल कर कोलंबिया को झटका दे दिया। इसके बाद बराबरी को कोशिशों में लगी कोलंबिया के हाथ निराशा लगी। लेकिन मैच के 36वें मिनट में ब्राजील के माक्विन्होस ने आत्मघाती गोल कर कोलंबिया को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

कावानी ने दागे दो गोल

विश्व कप क्वालीफायर के एक अन्य मैच में उरुग्वे ने पराग्वे को 4-0 से मात दी। उरुग्वे के लिए एडिंसन कावानी ने दो गोल किए। लुइस सुआरेज और क्रिस्टियन रोडिग्वेज ने भी एक-एक गोल किए।

अर्जेटीना ने ड्रॉ खेला

कप्तान लियोन मेसी के बिना खेल रही अर्जेंटीना की टीम वेनेजुएला के खिलाफ दो गोल से पिछड़ने के बाद मैच ड्रॉ कराने में कामयाब रही।1बेलारूस ने फ्रांस को थामा : यूरो कप उपविजेता फ्रांस की विश्व कप के क्वालीफायर मैचों में शुरुआत खराब रही। फ्रांस और बेलारूस के बीच मैच गोलरहित ड्रॉ रहा।

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी