ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे और लंबी दौड़ के धावक फराह को नाइटहुड सम्मान

दिग्गज टेनिस खिलाडी एंडी मरे को रानी एलिजाबेथ द्वितीय के नए साल के सम्मान की सूची में शुक्रवार को नाइटहुड के लिए चुना गया।

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 01 Jan 2017 02:21 PM (IST) Updated:Sun, 01 Jan 2017 02:26 PM (IST)
ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे और लंबी दौड़ के धावक फराह को नाइटहुड सम्मान

लंदन, एपी। दिग्गज टेनिस खिलाडी एंडी मरे को रानी एलिजाबेथ द्वितीय के नए साल के सम्मान की सूची में शुक्रवार को नाइटहुड के लिए चुना गया।

दूसरा विंबलडन और ओलंपिक खिताब जीतकर टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए मरे को यह सम्मान दिया गया है। इससे पूर्व 2012 में पहली बार ओलंपिक चैंपियन बनने पर 29 साल के मरे को 'ऑफिसर ऑफ द ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एंपायर' (ओबीइ) बनाया गया था।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

ब्रिटेन के खिलाड़ियों में मरे के अलावा मो फराह को भी यह सम्मान दिया गया। फराह ने अगस्त में रियो ओलंपिक में 5000 और 10000 मीटर का अपना खिताब बरकरार रखा था। वह चार ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ब्रिटिश ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं।

क्रिकेट से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी