आडवाणी विश्व स्नूकर के फाइनल में

भारत के पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं महिला वर्ग में इंदौर की अमी कमानी को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में पंकज ने यहां खेले गए दूसरे

By sanjay savernEdited By: Publish:Sat, 21 Nov 2015 08:47 PM (IST) Updated:Sat, 21 Nov 2015 08:52 PM (IST)
आडवाणी विश्व स्नूकर के फाइनल में

मिस्र। भारत के पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं महिला वर्ग में इंदौर की अमी कमानी को सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग में पंकज ने यहां खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में जर्मनी के लुकास क्लेकर्स को रोमांचक मुकाबले में 7-5 से पराजित किया। पंकज ने यह बेस्ट ऑफ 13 फ्रेम का मुकाबला 96-23 (65), 96-40 (59), 42-72, 3-67, 68-1 (59), 65-63 (58), 42-59, 68-7, 35-69, 50-59, 77-29, 111-5 (58) से जीता। अब फाइनल में उनका सामना चीन के युवा खिलाड़ी झाओ झिनतोंग से होगा। 2013 के बाद दूसरी बार फाइनल में पहुंचने वाले झिनतोंग ने सेमीफाइनल में वेल्स के बेन जोंस को 7-1 से पराजित किया। महिला वर्ग में भारत की एकमात्र चुनौती इंदौर की अमी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। अमी को रूस की एनेस्तेसिया नेचाएवा के हाथों कड़े संघर्ष के बाद 3-4 से हार का सामना करना पड़ा। रूसी खिलाड़ी ने यह मुकाबला 1-73, 28-72, 98-25, 66-68, 71-32, 59-36, 75-12 से जीता।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी