एशियाई शतरंज: अधिबान संयुक्त रूप से शीर्ष पर बरकरार

ग्रैंडमास्टर और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन बी अधिबान ने खराब स्थिति में होने के बावजूद वापसी करते हुए बांग्लादेश के जियाउर रहमान को हराकर एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में छठे दौर के बाद अपनी संयुक्त बढ़त बरकरार रखी है। अधिबान अब टूर्नामेंट में अच्छे नतीजे की उम्मीद कर सकते हैं और शीर्ष पांच में जगह बना सकते हैं। टूर्ना

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 11:51 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 12:25 PM (IST)
एशियाई शतरंज: अधिबान संयुक्त रूप से शीर्ष पर बरकरार

शारजाह। ग्रैंडमास्टर और पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन बी अधिबान ने खराब स्थिति में होने के बावजूद वापसी करते हुए बांग्लादेश के जियाउर रहमान को हराकर एशियाई शतरंज चैंपियनशिप में छठे दौर के बाद अपनी संयुक्त बढ़त बरकरार रखी है।

अधिबान अब टूर्नामेंट में अच्छे नतीजे की उम्मीद कर सकते हैं और शीर्ष पांच में जगह बना सकते हैं। टूर्नामेंट में शीर्ष पांच में रहने वाले खिलाड़ियों को अजरबेजान के बाकू में होने वाले 2015 विश्व शतरंज कप में जगह मिलेगी।

टूर्नामेंट में अब जब सिर्फ तीन दौर का खेल बाकी है तब अधिबान के अलावा पूर्व विश्व चैंपियन उज्बेकिस्तान के रुस्तम कासिमझनोव और चीन के यु यांग्ई भी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं। शीर्ष पर चल रहे खिलाड़ियों के संभावित छह में से पांच अंक हैं। चीन के नी हुआ और बू शियांग्झी 4.5 अंक के साथ संयुक्त चौथे स्थान पर हैं। भारत के कृष्णन शशिकिरण और परिमार्जन नेगी जैसे खिलाड़ी इनसे आधा अंक पीछे हैं।

मंगलवार तक शीर्ष पर चल रहे एसपी सेतुरमन को विश्व जूनियर चैंपियन यांग्ई के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। शशिकिरण ने हमवतन भारतीय देवाशीष दास को हराया, जबकि नेगी ने ईरान के पोया ईडानी को शिकस्त दी। महिला चैंपियनशिप में भारत की अंतरराष्ट्रीय मास्टर तानिया सचदेव को ईरान की अतोसा पोरकाशियान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे उनकी उम्मीदों को झटका लगा है। तानिया के 3.5 अंक हैं और पोडियम में जगह बनाने के लिए उन्हें किसी करिश्मे की जरूरत है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी