वर्ल्ड जूनियर स्क्वॉश के दूसरे दौर में पहुंचे 7 भारतीय खिलाड़ी

7 भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी रविवार को नीदरलैंड्स के आइंटहॉवन में शुरू हुई डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे।

By ShivamEdited By: Publish:Sun, 26 Jul 2015 10:21 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jul 2015 10:29 PM (IST)
वर्ल्ड जूनियर स्क्वॉश के दूसरे दौर में पहुंचे 7 भारतीय खिलाड़ी

नई दिल्ली। 7 भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी रविवार को नीदरलैंड्स के आइंटहॉवन में शुरू हुई डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वॉश चैंपियनशिप के दूसरे दौर में प्रवेश करने में सफल रहे।

लड़कों में ऐश्वर्य सिंह को पहले दौर में वॉकओवर मिला, वहीं लड़कियों में अकांक्षा ने जिंबाब्वे की एम कुजीवाकवाशी को एकतरफा मुकाबले में 11-0, 11-0, 11-0 से पराजित किया। सुनयना कुरूविला ने ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया ल्यू को 12-10, 13-11, 7-11, 11-4 से, जूही ने बेल्जियम की वी कातो को 11-3,11-3,11-1 से, निकिता जोशी ने स्वीडन की एनिका को 11-9 11-3, 11-4 से पराजित किया। लड़कों में विकास मेहरा ने कुवैत के ईसा मुहम्मद को 11-5,13-11, 9-11, 11-9 से और आदित्य राघवन ने नीदरलैंड्स के थिज्स वान डेर को 11-6, 11-3, 11-3 से मात दी।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्रिकेट जगत की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी