इस 16 वर्षीय भारतीय लड़की ने कर दिया कमाल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत को एक और नया स्टार दे दिया है। इस इवेंट में पंजाब से आने वाली महज 16 साल की मलाइका गोयल ने रजत पदक जीत कर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया। कमाल की बात ये है कि इसी इवेंट में व‌र्ल्ड नम्बर वन भारत की हिना सिद्धू भी ज्यादा देर नहीं टिक सकीं और बाहर ह

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 05:56 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 08:15 PM (IST)
इस 16 वर्षीय भारतीय लड़की ने कर दिया कमाल

ग्लास्गो। कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 ने महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत को एक और नया स्टार दे दिया है। इस इवेंट में पंजाब से आने वाली महज 16 साल की मलाइका गोयल ने रजत पदक जीत कर अपना नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करा दिया। कमाल की बात ये है कि इसी इवेंट में व‌र्ल्ड नम्बर वन भारत की हिना सिद्धू भी ज्यादा देर नहीं टिक सकीं और बाहर हो गई। इसके बावजूद मलाइका ने भारत की उम्मीदों को नई उड़ान दी।

फाइनल राउंड में मलाइका अपनी सबसे करीबी प्रतिद्वंदी सिंगापुर की एस.एक्स. टीयो से महज 1.5 अंक पीछे रह गई। मलाइका ने 187.1 अंक हासिल किए जबकि गोल्ड मेडल जीतने वाली टीयो ने 188.6 अंक हासिल किए। 23 अक्टूबर 1997 को पंजाब के अमृतसर में जन्मी मलाइका गोयल ने साल 2009 में अपने शूटिंग करियर की शुरुआत की थी।

कॉमनवेल्थ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी