चंद मिनटों में ये लड़की चार किलो चावल चट कर जाती है

एक लड़की है जो 4 किलो चावल चंद मिनटों में चट कर जाती है...अब इसके पीछे राज क्या है ये तो नहीं पता लेकिन इसकी चर्चा जोरों पर है वो भी सोशल मीडिया पर तो आप भी जानिए इसके बारे में।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2016 03:11 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 08:41 AM (IST)
चंद मिनटों में ये लड़की चार किलो चावल चट कर जाती है

चीन के लोग अपनी छरहरी काया के लिए जाने जाते हैं। लेकिन जब आपको पता चलेगा कि वह खाते कितना हैं तो आपको एक दफा शायद विश्वास न हो।

चीन की यह लड़की एक बार में 1-2 नहीं बल्कि 4 किलो चावल खा जाती है। अपने इसी कारनामे की वजह से यह इंटरनेट पर फेमस हो गई है।

मी जियुन नाम की यह लड़की एक कॉम्पीटिशन में हिस्सा लेने गई हुई थी। और देखते ही देखते उसने 4 किलो चावल चट कर डाले। आज कल यह सोशल मीडिया पर सेलीब्रिटी बन गई है। इंटरनेट पर उसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।

पढ़ें- पेड़ों के बारे में वो अनजान बातें जो आप नहीं जानते, खो जाने पर रास्ता भी दिखाते हैं


क्या वाकई चावल खाने से बढ़ जाता है मोटापा?

मोटापे से बचने के लिए अक्सर कुछ लोग चावल न खाने की सलाह देते हैं, जो गलत है। न तो चावल खाने से फैट बढ़ता है और न ही इसमें उच्च कैलोरी पाई जाती है।

आधा कप पके हुए चावल में लगभग 120 कैलोरी होती है। लगभग इतनी ही कैलोरी गेहूं की रोटी या ब्रेड जैसे कार्बोहाइड्रेट युक्त अनाज में भी मौजूद होती है। एक छोटी चपाती या एक स्लाइस ब्रेड में 80-90 कैलोरी होती है।

रोचक, रोमांचक और जरा हटके खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी