टूटी गर्दन के बावजूद जिंदा है ये जिराफ

संसार का सबसे ऊंचा जीव जिराफ सभी तृणभक्षियों में सबसे अधिक विलक्षण और आकर्ष है। इन दिनों मीडिया में एक जिराफ की तस्वीर छाई हुई है। इस जिराफ कि गर्दन टेड़ी है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Tue, 16 Jun 2015 10:29 AM (IST) Updated:Tue, 16 Jun 2015 10:32 AM (IST)
टूटी गर्दन के बावजूद जिंदा है ये जिराफ

संसार का सबसे ऊंचा जीव जिराफ सभी तृणभक्षियों में सबसे अधिक विलक्षण और आकर्ष है। इन दिनों मीडिया में एक जिराफ की तस्वीर छाई हुई है। इस जिराफ कि गर्दन टेड़ी है।

टूटी हुई गर्दन वाला ये जिराफ साउथ अफ्रीका के तंजानिया के सेरेनगेटी नेशनल पार्क का है।

पार्क के अधिकारियों का कहना है कि सालों पहले इस नर जिराफ की लड़ाई अपनी पार्टनर से हो गई थी। मादा जिराफ इस जिराफ पर ऐसी भारी पड़ी कि उसने इसका गला ही तोड़ दिया।

पर ये जिराफ उस लड़ाई के सालों बाद भी जीवित है। टूटी गर्दन के साथ ऐसे ही रहता है। हादसे के पांच साल बाद भी मुड़ी और झुकी गर्दन के साथ खुश दिखता है।

नर जिराफ के धब्बे बता देंगे उसकी उम्र

chat bot
आपका साथी