अरे! कार आैर हैलिकाप्टर में हो गर्इ टक्कर

अगर आपको लगता है कि ये कोर्इ उड़ने वाली कार थी तो गलत सोच रहे हैं, इस अनोखे हादसे में एक आम कार थी जिससे एक हैलीकाप्टर आ टकराया।

By Molly SethEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 12:46 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 09:45 AM (IST)
अरे! कार आैर हैलिकाप्टर में हो गर्इ टक्कर
अरे! कार आैर हैलिकाप्टर में हो गर्इ टक्कर

एक भारतीय की थी कार 

अमेरिका के टेक्सास में पिछले सप्ताह बुधवार को एक अजीबो गरीब हादसा हुआ, जब यहां ड्रग इन्फोर्समेंट एजेंसी का एक छोटा प्लेन तकनीकी खराबी के कारण क्रेश होकर सड़क पर एक कार से आ टकराया। फाॅक्स न्यूज की खबर के मुताबिक पता चला है कि ये कार एक भारतीय परिवार की थी। सबसे बड़ी बात ये है कि जिस समय प्लेन कार से टकराया, तब उस में कार के आेनर आैर उनका बेटा सवार थे। ये दुर्घटना बेंड काउंटी के सुगर लैंड इलाके के एक हाइवे पर हुर्इ है। ये भी जानकारी मिली है कि हांलाकि इस घटना में वैसे तो कुछ और कारें भी क्षतिग्रस्त हुर्इ हैं, लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान इस परिवार की टेस्ला कार को ही पहुंचा है। 

फेसबुक पर साझा की घटना

हादसे का शिकार हुर्इ कार के मालिक का नाम ओनियल कुरुप बताया जा रहा है। उन्होंने खुद भी कार की तस्वीरों के साथ पूरी घटना की जानकारी अपने फेसबुक पेज पर साझा की है। आेनियल ने तस्वीरों के साथ अपनी पोस्ट में पूरी कहानी लिखते हुए बताया कि बेशक कार की हालत खराब हो गर्इ पर अच्छी बात ये है कि हादसे वक्त वो आैर उनका बेटा कार में बैठे थे लेकिन दोनों को कोर्इ नुकसान नहीं पहुंचा। उन्होंने इस बात के लिए भगवान के साथ साथ अपनी कार को भी शुक्रिया कहा है कि उन्हें हादसे में खरोंच तक नहीं आई। दूसरों की तो छोड़िए इस बात पर उनकी पत्नी तक को पहली बार यकीन नहीं हुआ बाद में फेसबुक पर तस्वीरें देख कर लोग हैरान रह गए, आैर देखते देखते उनकी पोस्ट वायरल हो गर्इ। 

अभ्यास के दौरान हुआ हादसा 

कुरूप की पोस्ट पर टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने भी कमेंट करके कहा कि वे ये जानकर बहुत खुश हैं कि सभी लोग बिल्कुल सुरक्षित रहे। इस बीच इस घटना की पुष्टि करते हुए ड्रग इन्फोर्समेंट एजेंसी के प्रवक्ता ने बताया कि दरसल एक ग्रुप फ्लाइट ट्रेनिंग का अभ्यास कर रहा था, जब इस छोटे से प्लेन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश की गई आैर ये हादसा हो गया। घटना में प्लेन में सवार एक शख्स को थोड़ी चोट आई आर्इ जिसके लिए उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। 

Image courtesy Facebook

chat bot
आपका साथी