नर्स ने पेश की मानवता की मिसाल, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम

इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-नर्स ने बड़ी चतुराई से डांस करते हुए लकवाग्रस्त मरीज़ में उमंग और उत्साह भरकर फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज करवा दी। नर्सेस और अन्य मेडिकल स्टाफ अपने प्रेम से जो इलाज करते हैं उसके लिए धन्यवाद बेहद छोटा शब्द है।

By Pravin KumarEdited By: Publish:Wed, 26 Jan 2022 08:06 PM (IST) Updated:Wed, 26 Jan 2022 08:06 PM (IST)
नर्स ने पेश की मानवता की मिसाल, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम
नर्स ने पेश की मानवता की मिसाल, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी नम

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि एक हॉस्पिटल में लकवाग्रस्त मरीज का इलाज चल रहा है। इस दौरान एक नर्स मरीज के साथ नृत्य करती नजर आ रही है। नर्स स्टेप बाय स्टेप डांस कर रही हैं। वहीं, बेड पर लेटे मरीज भी एक हाथ से ही डांस कर नर्स का साथ दे रहा है। यह दृश्य अति सुंदर है। यह वीडियो लगभग 90 सेकंड की है। सोशल मीडिया पर लोग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और नर्स की दिल से तारीफ कर रहे हैं। वीडियो बेहद भावुक करने वाला है।

इस वीडियो को Dipanshu Kabra ने शेयर की है

नर्स ने बड़ी चतुराई से डांस करते हुए लकवाग्रस्त मरीज़ में उमंग और उत्साह भरकर फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज करवा दी.

मरीज़ जब ठीक हो जाते हैं, तो सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद देते हैं. लेकिन नर्सेस और अन्य मेडिकल स्टाफ अपने प्रेम से जो इलाज करते हैं, उसके लिए 'धन्यवाद' बेहद छोटा शब्द है... pic.twitter.com/dLvXZVgfgh

— Dipanshu Kabra (@ipskabra) January 24, 2022

इस वीडियो को भारतीय सेवा अधिकारी Dipanshu Kabra ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है-नर्स ने बड़ी चतुराई से डांस करते हुए लकवाग्रस्त मरीज़ में उमंग और उत्साह भरकर फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज करवा दी। मरीज़ जब ठीक हो जाते हैं, तो सभी डॉक्टर्स को धन्यवाद देते हैं. लेकिन नर्सेस और अन्य मेडिकल स्टाफ अपने प्रेम से जो इलाज करते हैं, उसके लिए 'धन्यवाद' बेहद छोटा शब्द है...

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 3 लाख 30 हजार से अधिक बार देखा गया है। वहीं, 32 हजार लोगों ने पसंद किया है। जबकि, कुछ लोगों ने कमेंट कर नर्स की जमकर तारीफ की है। एक युजर दिपेंद्र ने लिखा है-कुछ दिन पहले मैं इलाजरत था, मेरी छुट्टी के लिए नर्स छुट्टी वाले फॉर्म का प्रोसेस पूरा कर रही थी, अचानक ही मैंने उससे पूछा 'तुम्हारी ड्यूटी कब तक है?

बोली ड्यूटी 2 घंटे पहले खत्म हो चुकी है, अब आपकी छुट्टी होनी है। इसलिए लगभग 3 घंटे ज्यादा ड्यूटी हो जाएगी। एक अन्य यूजर आशीष ने लिखा है-अद्भुत समर्पण अपने कार्य के प्रति । ऐसे समर्पित लोगों को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।

Image Credit: Dipanshu Kabra

chat bot
आपका साथी