इस गांव में एटीएम हो या बैंक सभी पड़े हैं खाली

गुजरात प्रांत में एक गांव ऐसा भी है जिसमें बैंक हो या एटीएम सभी खाली पड़े हैं। ऐसा लगता है जैसे इस फैसला का किसी पर कोई फर्क ही नही पड़ा।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 03:01 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 03:15 PM (IST)
इस गांव में एटीएम हो या बैंक सभी पड़े हैं खाली

पीएम नरेन्द्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद पूरे देश में 500 और 1000 के नोटों को लेकर हाहाकार मच गया। जिसके चलते बैंक हो या एटीएम सभी पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।

वहीं दूसरी ओर आपको जानकार आश्चर्य होगा कि हमारे देश के गुजरात प्रांत में एक गांव ऐसा भी है जिसमें बैंक हो या एटीएम सभी खाली पड़े हैं। ऐसा लगता है जैसे इस फैसला का किसी पर कोई फर्क ही नही पड़ा। इस गांव की कुल आबादी 11000 हजार के करीब है और गांव में कुल 13 बैंक हैं। दरअसल इस गांव के अधिकतक लोग एनआरआई हैं। हर साल अमूमन 1500 से 2000 लोग गांव में आते जाते रहते है।

इसलिए लोग न तो बैंक से लोन लेते हैं और न ही बैंको में कभी भीड़ नजर आती है। इस गांव में लेन-देन का ज्यादातर काम डेबिट और क्रेडिट कार्ड से ही होता है।

यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि उनके गांव की तरह दूसरे गांव और शहरों को भी प्लास्टिक करेंसी का प्रयोग करना चाहिए।

READ: समुद्र पर तैरता एक गांव

यहां इशारों-इशारों में होती हैं बातें

chat bot
आपका साथी