अपनी नाभि को देख डर जाती है ये लड़की

बर्र्मिंघम में रहने वाली लॉरेन के मन में अपनी नाभि को लेकर एक अजीब सा डर बैठ गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसे ओम्फालोफोबिया हो गया है।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Thu, 21 Apr 2016 10:04 AM (IST) Updated:Fri, 22 Apr 2016 09:12 AM (IST)
अपनी नाभि को देख डर जाती है ये लड़की

डरने कि तो बहुत सी वजह हो सकती है। कोई अंधेरे से डरता है तो कोई पानी से कोई भूत से तो कोई झूठ से। लेकिन हम जिस अजीब से डर की बात कर रहे हैं उससे डरती हैं लॉरेन जोंस जो कि जल्द ही डॉक्टर भी बनने वाली हैं लेकिन उसके मन में एक अजीब सा डर बैठ गया है।

कमसिन लड़कियों ने किराए पर दिये अपने पैर

पहचानिये तो जरा.... ये बच्ची है या बूढ़ी

वेबसाइट मिरर के अनुसार बर्र्मिंघम में रहने वाली लड़की लॉरेन जोंस को अपनी नाभि को लेकर मन में एक अजीब सा डर बैठ गया है। डॉक्टरों का कहना है कि ये एक प्रकार का फोबिया है जिसमें मन में किसी भी चीज को लेकर डर बैठ जाता है। दरअसल लॉरेन को ओम्फालोफोबिया हो गया है। जिसकी वजह से उसके मन में नाभि को लेकर डर बैठ गया है। लॉरेन के अनुसार एक बार उसने किसी टीवी प्रोग्राम में एक व्यक्ति को नाभि में बहुत गहराई तक उंगली डालते हुए देखा था। उसे देखने के बाद वह एक हफ्ते तक बीमार रही थी। तभी से उसके मन में नाभि को लेकर डर बैठा हुआ है।

जापान की लड़कियां हैं इस लड़की की दीवानी

यहां पोर्न देखने पर मिलती है मौत की सजा

chat bot
आपका साथी