J & K Cop rapping: जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान रातोंरात हुआ वायरल, रैप सॉन्ग लोगों को खूब आ रहा पसंद

J K Cop rapping कांस्टेबल मुकेश सिंह के ट्विटर अकाउंट को देखकर लगता है कि उनकी सिंगिंग में बहुत दिलचस्पी है।

By Umanath SinghEdited By: Publish:Mon, 09 Mar 2020 04:18 PM (IST) Updated:Mon, 09 Mar 2020 04:18 PM (IST)
J & K Cop rapping: जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान रातोंरात हुआ वायरल, रैप सॉन्ग लोगों को खूब आ रहा पसंद
J & K Cop rapping: जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान रातोंरात हुआ वायरल, रैप सॉन्ग लोगों को खूब आ रहा पसंद

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। J & K Cop rapping: प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है, इसमें समय के साथ निखार आता है और एक दिन वह दुनिया के सामने आ जाता है। ऐसा ही कुछ जम्मू-कश्मीर के पुलिस कांस्टेबल मुकेश सिंह के साथ हुआ है। इन दिनों उनका एक रैप वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। कांस्टेबल मुकेश सिंह के ट्विटर अकाउंट को देखकर लगता है कि उनकी सिंगिंग में बहुत दिलचस्पी है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से दर्जनों वीडियोज़ शेयर किए हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।

वीडियो को अब तक 8 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं

कांस्टेबल मुकेश सिंह ने रविवार को एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे रैप करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 8 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। वहीं, तकरीबन 1 हज़ार लोगों ने उनके वीडियो को पसंद किया है। जबकि 197 लोगों ने उनके वीडियो को रीट्वीट किया है और 40 से अधिक लोगों ने कमेंट भी किये हैं।

30 सेकेंड का रैप शेयर किया है

कांस्टेबल मुकेश सिंह ने 30 सेकेंड का रैप शेयर किया है, जिसमें वह अपने सपनों की उड़ान के बारे मे बता रहे हैं। उन्होंने वीडियो का कैप्शन लिखा है—जम्मू-कश्मीर कांस्टेबल और पैसनेट रैपर।

लोग यहां सपने देखते फिर नींद में,

पर मेरे सपने तो मेरे नींद ही उड़ा गए

मेरे कंधों पर घर की जिम्मेदारी

पर हिम्मत ना हारी।

फिर भी मैंने रैप रखा जारी

उठा ली जिम्मेदारी तो बना सिपाही

देखें वीडियो:

@JmuKmrPolice⁩ ⁦@igpjmu⁩ constable and a passionate #rapper pic.twitter.com/nQoIorHcKj — Mukesh Singh (@mukesh_ips_jk) March 8, 2020

कांस्टेबल मुकेश सिंह के इस वीडियो की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोग उनके सपने की उड़ान में पंख लगाने की बात कर रहे हैं।

ग्रेट मैन, आप रॉक हो

एक यूजर जिनका नाम विशाल है उन्होंने लिखा है- ग्रेट मैन, आप रॉक हो। अपना कांटेक्ट नंबर दें। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुलिस, बॉलीवुड के दबंग सलमान खान, राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह और बॉलीवुड रैपर बादशाह को हैशटैग करते हुए लिखा, क्या आप सुन रहे हैं। सिंह सही स्थान के हकदार हैं।

Great man. You rock. Contact number please. @JmuKmrPolice let's make him more popular. @Its_Badshah @BeingSalmanKhan @DrJitendraSingh are you listening him. He deserves the right place. — Vishallllllllllllllllllllll (@suryavanshvish) March 8, 2020

आप अपनी प्रतिभा को छिपा नहीं सकते हैं

वहीं, राजीव कोतवाल जो कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं, ने लिखा है-आप अपनी प्रतिभा को छिपा नहीं सकते हैं। एक न एक दिन वह सबके सामने आ ही जाती है। बता दें कि कांस्टेबल मुकेश सिंह जम्मू कश्मीर पुलिस में तैनात हैं और 2013 से सोशल मीडिया ट्विटर पर ऐक्टिव हैं।

You cant hide talent!! Phenomenal👏 keep it up! — Rajiv Kotwal (@goldeneagle122) March 8, 2020

chat bot
आपका साथी