नही जागे तो खुद जगा देगा ये बेड

अब अलार्म बजने पर भी सुबह-सुबह आप नही जागे तो आपका बेड आपको हवा में उछाल देगा। इससे बड़े-बड़े आलसी लोगों की नींद खुल जाएगी। ब्रिटिश खोजकर्ता कॉलिन फुर्ज ने एल्युमीनियम से इस बेड को बनाया है। यह सेट किए गए समय पर पहले अलार्म बजाएगा फिर भी अपने उठने में आलस दिखाया

By Babita kashyapEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 10:20 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 10:26 AM (IST)
नही जागे तो खुद जगा देगा ये बेड

अब अलार्म बजने पर भी सुबह-सुबह आप नही जागे तो आपका बेड आपको हवा में उछाल देगा। इससे बड़े-बड़े आलसी लोगों की नींद खुल जाएगी। ब्रिटिश खोजकर्ता कॉलिन फुर्ज ने एल्युमीनियम से इस बेड को बनाया है। यह सेट किए गए समय पर पहले अलार्म बजाएगा फिर भी अपने उठने में आलस दिखाया तो यह बेड आपको हवा में उछाल देगा। फुर्ज ने इसे हाई वोल्टेज इजेक्टर बेड नाम दिया है। इसमें दो एयर कंप्रेसर दो पिस्टन, सेंसर और घड़ी का प्रयोग किया गया है। घड़ी और सेंसर सेट किए गए समय के बाद सिस्टम को सक्रिय कर देंगे और आपकी नींद में खलल पड़ जाएगा। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी नींद में खलल पड़े तो अलार्म बजने पर उठना सीख लीजिए।

मृत पत्नी के साथ पांच वर्षो तक सोता रहा

chat bot
आपका साथी