वायरल वीडियो में बिल्‍ली खीरे से डर क्‍यों जाती है? जाने क्‍या है सच

सोशल मीडिया पर बिल्‍लियों के खास किस्‍म के वीडियो की भरमार है जो आजकल काफी बढ़ गई है। वे खीरे से डर कर भागती दिख रही हैं, पर क्‍या वाकई यही सच है।

By Molly SethEdited By: Publish:Thu, 31 May 2018 01:30 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 09:52 AM (IST)
वायरल वीडियो में बिल्‍ली खीरे से डर क्‍यों जाती है? जाने क्‍या है सच
वायरल वीडियो में बिल्‍ली खीरे से डर क्‍यों जाती है? जाने क्‍या है सच

खीरे से डरती हैं बिल्‍ली 

नेशनल ज्‍योग्राफिक के एक शोध में सोशल मीडिया पर सालों से वायरल होते वीडियोज का राज सामने आया है। इन वायरल फनी वीडियो में बिल्लियां अपनी पीठ के पीछे रखे खीरे को देख कर इतनी डर जाती हैं कि वो दुम दबा कर वहां से भाग खड़ी होती हैं। इस नजारे को देखकर सबको हंसी जरूर आती है और लोग समझते हैं कि बिल्लियां खीरे से डरती है, पर सच्चाई क्‍या वाकई सही है या कुछ और ही है। चलिए हम भी जाने कि मामला क्‍या है। 

सरप्राइज पाकर बिल्लियां ऐसा ही करती हैं 

इस बात को स्‍पष्‍ट करते हुए टेलीग्राफ वेबसाइट ने मशहूर एनिमल बिहेवियर विशेषज्ञ डॉक्टर रोजर मगफोर्ड ने काफी जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि बिल्लियां बहुत ही ज्यादा जिज्ञासू होती हैं। वह हर नई चीज के बारे में बहुत गहराई से जानना चाहती हैं। इसीलिए खीरा देख कर उछल जाने वाली बिल्लियों का यह व्यवहार डर के कारण नहीं बल्कि वे ऐसी किसी भी चीज को देखकर भयग्रस्‍त हो सकती हैं, जिसका आकार प्रकार उनके लिए बिल्कुल नया हो और वो अचानक उउनके पीछे से आ जाये। इन वीडियो में भी ऐसा ही है। कोई व्‍यक्ति उसके पीठ पीछे वो खीरा चुपचाप लाकर रख जाता है, और बिल्‍ली जब अचानक अपना मुंह पीछे घुमाती है, तो उसे एक अजीब सी चीज अचानक अपने नजदीक दिखाई देती है। कई बार वे उसे सांप भी समझ लेती हैं और खतरा महसूस कर के भाग खड़ी होती हैं।

ये गलत है

पशु विशेषज्ञ इसे अच्‍छा नहीं मानते और मना करते हुए कहते हैं कि इस कोशिश में कई बार बिल्‍ली को चोट लग सकती है। अपनी बात को साबित करने के लिए वो कहते हैं कि अगर यही खीरा बिल्लियों के पीठ पीछे नहीं बल्कि उनके सामने धीरे से लाकर रखा जाए तो आप पायेंगे कि उनका रिएक्शन बिल्कुल सामान्य होगा। वे आराम से उसको अपने पंजों से टटोलेंगी और फिर चली जायेंगी। पशु प्रेमियों का कहना है कृपया इसे खेल या मजाक समझ कर बिल्लियों को खीरा डराएं नहीं, क्‍योंकि इससे आपको हंसी जरूर आएगी लेकिन यह प्यारा सा जानवर काफी परेशान हो जाएगा, और उसे या आपको भी चोट लग सकती है।

chat bot
आपका साथी