रोशन कपड़े जो जलेंगे-बुझेंगे

लंदन। अगर आपको अंधेरे से डर लगता है तो आपके बेडकवर और कमरे के पर्दे आपको अंधेरे से दूर रख सकते हैं। वैज्ञानिकों ने ऐसे कपड़े तैयार किए हैें जो अंधेरे में जगमगाएंगे। फ्रांस की एक कंपनी के वैज्ञानिकों ने ऐसे सजीले कपड़े तैयार किए है

By Edited By: Publish:Wed, 12 Dec 2012 11:04 AM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2012 11:04 AM (IST)
रोशन कपड़े जो जलेंगे-बुझेंगे

लंदन। अगर आपको अंधेरे से डर लगता है तो आपके बेडकवर और कमरे के पर्दे आपको अंधेरे से दूर रख सकते हैं। वैज्ञानिकों ने ऐसे कपड़े तैयार किए हैें जो अंधेरे में जगमगाएंगे। फ्रांस की एक कंपनी के वैज्ञानिकों ने ऐसे सजीले कपड़े तैयार किए हैं जो बैटरी चालित बिजली से जलेंगें और इच्छा अनुसार आप उसकी लाइट ऑफ भी कर सकते हैं।

फिलहाल बेडशीट और परदों में आजमाकर बाजार में उतारी गई ये तकनीक जल्दी ही डिजाइनर परिधानों में भी देखी जा सकेगी। इन कपड़ों की सबसे खास बात ये है कि कपड़े की बुनाई जिन फाइबर से हुई है वह एलईडी लाइट वाली रोशनी देते हैं। लाइटयुक्त इन कपड़ों के एक सिरे में बैटरी और ऑन-ऑफ का स्विच भी होता है। एक फ्रेंच कंपनी ने बहुत ही पतले फाइबर ऑप्टिकल की मदद से इसे तैयार किया है। इस ऑप्टिकल फाइबर को एक नया रूप देकर एक नया पदार्थ ल्यूमिनेक्स से बनाया गया। इस रोशनी वाले कपड़े में इन्हीं ल्यूनिनस से बनी तारों का प्रयोग हुआ है। इन में बहुत ही छोटे एलईडी लाइट जैसी रोशनी का प्रभाव नजर आता है। इनमें 4.5 वोल्ट की बिजली खपती है। इसकी कीमत 320 पाउंड है। इस नए पदार्थ ल्यूमिनेक्स की सबसे खास बात ये है कि इसमें अलग-अलग रंगों की विविधता है। साथ ही इन वस्त्रों को बहुत ही सावधानी बरतते हुए धोकर साफ भी किया जा सकता है। सावधानीपूर्वक धोने के बाद भी ये नए जैसे ही लगेंगे। इन फाइबर ऑप्टिक तंतुओं से बने इस कपड़े में कंपनी ने लूमिग्राम पर्दे और बेडकवर बाजार में उतार दिए हैं। इसी कपड़े के कुशन और कुशन कवर भी हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी