45 हजार के स्कूटर के लिए 12 लाख का नंबर

इसे जट्ट का शौक कहिए या कुछ और..। पंजाब के श्री मुक्तसर जिले के गांव खुंडे हलाल के एक नवयुवक ने अपने महज 45 हजार रुपये के स्कूटर के लिए पसंदीदा नंबर हासिल करने को 12 लाख रुपये की बोली लगा दी। अब एक सप्ताह बाद यह नंबर उसके स्कूटर पर लगा होगा।

By Edited By: Publish:Sat, 25 Feb 2012 09:32 PM (IST) Updated:Sat, 25 Feb 2012 09:32 PM (IST)
45 हजार के स्कूटर के लिए 12 लाख का नंबर

श्री मुक्तसर साहिब, जागरण संवाददाता। इसे जट्ट का शौक कहिए या कुछ और..। पंजाब के श्री मुक्तसर जिले के गांव खुंडे हलाल के एक नवयुवक ने अपने महज 45 हजार रुपये के स्कूटर के लिए पसंदीदा नंबर हासिल करने को 12 लाख रुपये की बोली लगा दी। अब एक सप्ताह बाद यह नंबर उसके स्कूटर पर लगा होगा। नवयुवक रिक्की बराड़ के मुकाबले एक अन्य युवक बलतेज सिंह ने अपनी मर्सडीज कार के लिए इस नंबर पर दस लाख की बोली लगाई थी, पर रिक्की की बोली के आगे वह नहीं बढ़ पाया। जिला ट्रांसपोर्ट दफ्तर में गुरुवार को हुई फैंसी नंबरों की नीलामी के दौरान 1 नंबर महज 3 लाख 91 हजार रुपये में बिका। रिक्की ने बताया कि उसे फैंसी नंबरों का बहुत शौक है। उसने ठान लिया था कि वह किसी भी कीमत पर 3 नंबर को अपने स्कूटर के लिए हासिल करेगा। 60 एकड़ जमीन, आढ़त व पेस्टीसाइड्स के कारोबार के मालिक रिक्की बराड़ ने बताया कि वह एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए है और खेतीबाड़ी करता है। उसकी बोलेरो व मोबाइल का 7 नंबर है। उसके एक और मोबाइल का 3 नंबर है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी