12 फर्जी तस्‍वीरें जो सोशल मीडिया पर असली समझ कर हो गईं वायरल

सोशल मीडिया पर कुछ फर्जी तस्‍वीरें असली समझ कर वायरल हो जाती है। हम आप को आज उन दस तस्‍वीरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो फर्जी होने के बाद भी वायरल हो गईं।

By prabhapunj.mishraEdited By: Publish:Thu, 22 Jun 2017 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jun 2017 01:09 PM (IST)
12 फर्जी तस्‍वीरें जो सोशल मीडिया पर असली समझ कर हो गईं वायरल
12 फर्जी तस्‍वीरें जो सोशल मीडिया पर असली समझ कर हो गईं वायरल

1- संयुक्‍त अरब अमीरात एयरलाइन्‍स की एयरहोस्‍टेस के साथ अरविंद केजरीवाल की यह तस्‍वीर पूरी तरह से फर्जी है। 

2- भारत के एक स्‍टेशन पर बुलेट ट्रेन की ये तस्‍वीर पूरी तरह से फर्जी है पर ये सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 

3- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ राखी सावंत की यह तस्‍वीर पूरी तरह से फर्जी है। इसे एडिट करने के बाद वायरल किया गया। 

4- व्‍हाइट हाउस में पूर्व अममेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के साथ नरेन्‍द्र मोदी की यह तस्‍वीर पूरी तरह से फर्जी है। 

5- मौलवी के साथ नमाज अदा करने की प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की यह तस्‍वीर फर्जी है। जिसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया था। 

6- जेएनयू के छात्र कन्‍हैया कुमार की भाषण देते हुये यह तस्‍वीर जिसमें पीछे पाकिस्‍तान का झंडा का नक्‍शा बना है पूरी तरह से फर्जी है। 

7- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की झाड़ू लगाते हुये यह तस्‍वीर पूरी तरह से फर्जी है। इसे सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया था।

8- राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी की इस तस्‍वीर को फोटो शॉप से एडिट कर के वायरल किया गया था। 

9- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की यह तस्‍वीरं चैन्‍नई में आई बाड़ के साथ एडिट कर लगाई गई थी जो पूरी तरह से फर्जी है। 

10- भारत का राष्‍ट्रय ध्‍वज जलाते हुये यह तस्‍वीर पूरी तरह से फर्जी है। इसे एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। 

11- अरब के सुल्‍तान के पैर छूते हुये मोदी की ये तस्‍वीर पूरी तरह से फर्जी है। जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। 

12- प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का अपनी पीठ पर टैटू बनवाये इस लड़की की तस्‍वीर पूरी तरह से फर्जी है।

chat bot
आपका साथी