बंगाल में फिर महिला को पेड़ से बांधकर पीटा

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में महिला को पेड़ से बांधकर पीटे जाने की घटना के कुछ ही दिन बाद दक्षिण 24 परगना जिले बरुईपुर क्षेत्र स्थित कुलतली में एक महिला को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटा गया और गरम लोहे के रॉड से उसे दागा।

By Sachin kEdited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 05:42 AM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 05:47 AM (IST)
बंगाल में फिर महिला को पेड़ से बांधकर पीटा

जागरण संवाददाता, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में महिला को पेड़ से बांधकर पीटे जाने की घटना के कुछ ही दिन बाद दक्षिण 24 परगना जिले बरुईपुर क्षेत्र स्थित कुलतली में भी ऐसी ही वारदात हुई।

यहां एक महिला को चोरी के आरोप में पेड़ से बांधकर पीटा गया और गरम लोहे के रॉड से उसे दागा। गत रविवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार किया, लेकिन उसे जमानत मिल गई।

शिकायत कराने वाली महिला ने बताया कि चोरी का आरोप लगा संजीब माइती व उसके साथियों ने निर्वस्त्र कर पेड़ से बांध दिया और लाठियों से पिटाई की। इसके बाद लोहे की गर्म सलाख से उसे दागा। माकपा ने इसे तृणमूल कांग्रेस समर्थकों की करतूत बताया।

कांग्रेस व भाजपा ने भी आरोपी को जमानत मिलने पर प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री व माकपा नेता कांति गांगुली ने पीड़िता से मुलाकात के बाद कहा कि उसके साथ ज्यादती इसलिए की गई, क्योंकि वह माकपा की समर्थक थी।

पढ़ेंः पुलिसिया अत्याचार की ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी

chat bot
आपका साथी