बड़े अंतर से जीतेंगे पणजी उपचुनाव: पर्रीकर

पणजी उपचुनाव में जीत को लेकर गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने विश्‍वास जताया है।

By Monika minalEdited By: Publish:Wed, 23 Aug 2017 02:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Aug 2017 02:13 PM (IST)
बड़े अंतर से जीतेंगे पणजी उपचुनाव: पर्रीकर
बड़े अंतर से जीतेंगे पणजी उपचुनाव: पर्रीकर

पणजी (आइएएनएस)। गोवा के मुख्‍यमंत्री मनोहर पर्रीकर ने बुधवार को पणजी विधानसभा उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत का विश्‍वास जताया है क्‍योंकि इस चुनाव में कोई विपक्ष नहीं है। उन्‍होंने कहा उनकि पार्टी के 98 फीसद मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। छठी बार पणजी विधानसभा में अपनी जीत की संभावनाओं पर उन्‍होंने कहा, ‘मुझे कोई विपक्ष नहीं दिखता।‘ आम तौर पर किए गए प्रयासों कि तुलना में इस बार अधिक प्रयास किए जाने पर उन्‍होंने कहा, ‘क्‍या एक कैंपेन नहीं करना चाहिए। आम चुनावों में मैंने पूरे गोवा में अभियान किया था, अभी केवल यहां किया है।‘ पर्रीकर ने अपना मत मैसन डे एमोरिम पोलिंग बूथ पर डाला। कांग्रेस के गिरीश चोडाणकर और गोवा सुरक्षा मंच के आनंद शिरोडकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे पर्रीकर ने कहा, मेरी ओर से हम 98 फीसद मत पाएंगे... दो फीसद के पीछे तकनीकी वजह या मेडिकल कारण हो सकता है।

पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व राज्‍य आरएसएस चीफ सुभाष वेलिंगकर ने कहा कि राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के वॉलंटियर्स पर्रीकर का समर्थन नहीं करेंगे। उन्‍होंने कहा, ‘आरएसएस कार्यकर्ता उनके लिए वोट नहीं करेंगे और थोड़े से अंतर से हमारे आनंद शिरोडकर की इस चुनाव में जीत होगी।‘

यह भी पढ़ें: पणजी विधानसभा सीट के लिए पर्रीकर ने दाखिल किया नामांकन

chat bot
आपका साथी