Today Weather Update: यूपी-बिहार के इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, दिल्ली को करना होगा थोड़ा इंतजार

Today Weather Update देशभर का मौसम लगातार बदल रहा है। अगर मौसम के ताजा अपडेट की बात करें तो आज भी देशभर के ज्यादातर राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं राजधानी दिल्ली को अभी बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।

By Pooja SinghEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 08:42 AM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 09:00 AM (IST)
Today Weather Update: यूपी-बिहार के इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, दिल्ली को करना होगा थोड़ा इंतजार
यूपी-बिहार के इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, दिल्ली को करना होगा थोड़ा इंतजार

नई दिल्ली, जेएनएन। Today Weather Update: देशभर का मौसम लगातार बदल रहा है। दिल्ली में कभी गर्मी तो कभी बारिश दर्ज हो रही है। वहीं यूपी-बिहार सहित पूर्वोतर भारत में लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया जा रहा है। अगर मौसम के ताजा अपडेट की बात करें तो आज भी देशभर के ज्यादातर राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उधर इस वक्त पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में मानसूनी बारिश आफत बनकर बरस रही है। यहां पर भारी बारिश के चलते कई मकान ध्वस्त हो गए। बिहार के लिए भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है। यहां के 10 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी पटना में भी भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। 

अगले पांच दिनों तक मानसून रहेगा कमजोर

बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से देशभर में मानसून में मौजूदा कमजोरी के अगले पांच दिनों (11 से 15 अगस्त) तक बने रहने के आसार है। उधर, पूर्वोत्तर और पूर्वी भारत, उत्तर प्रदेश के उत्तरी हिस्सों तथा बिहार में बनी हुई अत्यधिक बारिश की स्थिति कल तक बने रहने की उम्मीद है। इसके बाद यहां पर बारिश का दौर कमजोर हो जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में 1 जून से 10 अगस्त तक सामान्य से पांच फीसद कम बारिश दर्ज हुई है। आईएमडी द्वारा जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक जून से 10 अगस्त तक सामान्य से पांच फीसद कम बारिश हुई है।

जानें-राजधानी दिल्ली में कब होगी बारिश

वहीं राजधानी दिल्ली में फिलहाल उमसभरी गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, यहां पर एक हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहेगा। यानी अभी दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।

असम-मेघालय के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी

वहीं असम और मेघालय में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां के कई इलाकों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बन रही है। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के गंगा से लगते इलाकों में 11 से 14 अगस्त के बीच व्यापक बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

chat bot
आपका साथी