weather Alert: तेज बारिश से मप्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त, इंदौर के स्‍कूल आज रहेंगे बंद

इंदौर में एमवाय अस्पताल में भरने के बाद मरीजों को दूसरे वार्ड में ले जाया गया। नगर निगम की टीम ने मोटर लगाकर पानी खाली किया।

By Manish PandeyEdited By: Publish:Fri, 13 Sep 2019 10:25 PM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 12:04 AM (IST)
weather Alert: तेज बारिश से मप्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त, इंदौर के स्‍कूल आज रहेंगे बंद
weather Alert: तेज बारिश से मप्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त, इंदौर के स्‍कूल आज रहेंगे बंद

इंदौर, जेएनएन। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सभी प्रमुख नदियां उफान पर होने से कई शहरों से संपर्क कट गया है। उधर, इंदौर में तेज बारिश से महाराजा यशवंत राव होलकर अस्पताल (एमवायएच) के तलघर में पानी भर गया।

सभी स्‍कूल बंद रहेंगे  
इंदौर जिला शिक्षा अधिकारी एक आदेश जारी किया है  कि सभी स्कूलों (सरकार और निजी) में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं 14 सितंबर, 2019 को भारत मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश और मौसम पूर्वानुमान के मद्देनजर बंद रहेंगे।

ड्रेनेज चोक होने से पानी की निकासी नहीं हो पाई, जिससे शुक्रवार सुबह तक करीब एक फीट तक पानी जमा हो गया। हालत यह थे कि मरीजों के पलंग के नीचे, जेल वार्ड, रिकॉर्ड रूम और एक्स रे रूम तक पानी ही पानी हो गया। नगर निगम की टीम ने मोटर लगाकर पानी खाली किया। मरीजों को ऊपरी मंजिल के वार्डो में शिफ्ट किया गया। मालूम हो, एमवाय अस्पताल के तलघर में पानी की निकासी नहीं होने की समस्या हर बारिश में होती है।

प्रदेश में बारिश से परेशानी
सागर जिले के लिधौरा खुर्द में सात वर्षीय बालक नाले में गिरने के बाद बह गया।  रायसेन में बेतवा का पानी पग्नेश्वर पुल पर आने से रायसेन-सांची मार्ग बंद रहा। अशोकनगर में चंदेरी के पास बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध से पानी छोड़े जाने के कारण चंदेरी-ललितपुर मार्ग तीसरे दिन भी बंद रहा।

वहीं, खंडवा जिले में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। इससे मोरटक्का पुल पर पांचवें दिन आवागमन शुरू नहीं हो सका। नीमच में रपट पर पानी होने के बावजूद चालक ने बस आगे बढ़ा दी। इससे 20 यात्रियों की जान पर बन आई। 

धार जिले में सरदार सरोवर में गत 12 घंटों में जलस्तर 0.30 मीटर बढ़ा है। शुक्रवार शाम 6 बजे जल स्तर 137.80 पर पहुंच गया, जो पूर्ण जलस्तर से महज 0.80 मीटर कम है।

chat bot
आपका साथी