जयललिता ने श्रीलंकाई तमिलों के लिए मांगी दोहरी नागरिकता

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने अपने चुनावी वादे में कहा कि उनकी पार्टी श्रीलंका में तमिलों के लिए अलग राज्य की मांग पर लगातार प्रयास करेगी।

By Rajesh KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Apr 2016 09:21 PM (IST) Updated:Sun, 24 Apr 2016 01:19 AM (IST)
जयललिता ने श्रीलंकाई तमिलों के लिए मांगी दोहरी नागरिकता

त्रिचुरापल्ली, प्रेट्र । तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने अपने चुनावी वादे में कहा कि उनकी पार्टी श्रीलंका में तमिलों के लिए अलग राज्य की मांग पर लगातार प्रयास करेगी। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की राज्य में श्रीलंका से आए शरणार्थियों को दोहरी नागरिकता दी जाए।

जयललिता ने शनिवार को यहां एक विशाल रैली को संबोधित करते हुए कहा कि श्रीलंका में तमिलों का नरसंहार हुआ है। वह इस बारे में स्वतंत्र और अंतरराष्ट्रीय जांच की मांग करती आई हैं ताकि वहां हुए युद्ध अपराधों की जांच हो सके। उन्होंने कहा कि श्रीलंकाई तमिलों को पूरी आजादी से रहने और सम्मानजनक जीवन के लिए वह उनके लिए श्रीलंका में अलग राज्य चाहती हैं।

श्रीलंकाई तमिलों के मुद्दे पर अपने विरोधी दल द्रमुक को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि द्रमुक और कांग्रेस श्रीलंकाई तमिलों के विनाश के लिए एक साथ जिम्मेदार हैं। हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि यहां रह रहे श्रीलंकाई तमिलों को दोहरी नागरिकता दें। ताकि उन्हें आसानी से नौकरी के अवसर मिल सकें। तमिलनाडु के बाहरी इलाकों में शिविरों में रह रहे श्रीलंकाई तमिलों के हालात का जिक्र करते हुए उनकी सरकार उन्हें हर सुविधा दे रही है।

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु की सीएम जयललिता भी लगाएंगी शराब पर प्रतिबंध

chat bot
आपका साथी