Viral Video: कश्मीर में नमाज अदा कर रहे पिता की पीठ पर चढ़ी छोटी बच्ची लगी झूलने

कश्मीर की जामिया मस्जिद से सामने आई एक वीडियो सबका दिल जीत रही है। इस वीडियो में एक बच्ची अपने पिता को नमाज अदा कर उनकी पीठ पर झूले झूलने लगती है।

By Nitin AroraEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 02:10 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 02:10 PM (IST)
Viral Video: कश्मीर में नमाज अदा कर रहे पिता की पीठ पर चढ़ी छोटी बच्ची लगी झूलने
Viral Video: कश्मीर में नमाज अदा कर रहे पिता की पीठ पर चढ़ी छोटी बच्ची लगी झूलने

श्रीनगर, जेएनएन। बच्चों को भगवान का रूप माना जाता है, बच्चे बोल नहीं सकते हैं, लेकिन वे अपने मन की भावना को रोकर, हँसकर तरह-तरह के खेल से व्यक्त करते हैं। बच्चे तरह-तरह की बीमारियों से ग्रसित होने के बावजूद भी खेलते रहते हैं। ये जहां होते है, वहां खुशियों का माहौल बना रहता है। बच्चों की हर हरकत आसपास के लोगों का मन मोह लेती है। अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आई है, जिसमें एक छोटी बच्ची नमाज के दौरान अपने पिता की पीठ पर चढ़ जाती है। यह वीडिया कश्मीर का बताया जा रहा है।

ट्विटर पर यह वीडियो एक पत्रकार द्वारा पोस्ट किया गया। इस वीडियो को देख तमाम लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि इस वीडियो में एक छोटी बच्ची की मासूमियत सबका दिल जीत रही है। देखा जा रहा है कि मस्जिद में काफी लोग नमाज अदा कर रहे थे कि इतने में एक छोटी बच्ची आती और अपनी पिता की पीठ पर चढ़ जाती है। उस बच्ची को साफतौर पर झूले झूलते हुए देखा जा सकता है। अंत में बच्ची निचे गिर जाती है और वीडिया खत्म हो जाती है।

The cutest video to watch this lazy and polling Sunday. Courtesy @Ieshan_W who captured this at Jamia Masjid in Srinagar #Kashmir 😁😁❤️❤️ pic.twitter.com/v4DD5N0N6k

— Smita Sharma (@Smita_Sharma) May 12, 2019

बता दें कि यह वीडियो श्रीनगर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद की है, जिसमें नमाज अदा कर रहे लोगों को देखा जा रहा है। प्राथना कर रहे पिता की पीठ पर चढ़ बैठी इस छोटी बच्ची का गुणगान हर जगह हो रहा है। हर कोई बच्ची की मासूमियत का कायल हो रहा है और तमाम करिके से अपनी खुशी को जाहिर कर रहा हैं।

This actually happened with Prophet Mohammad too when his grandsons Hasan and Hussain rode on his back while the prophet was in Sajdah ( bow down ) during Namaz. It's is said that the Prophet prolonged his sajdah till both the children got off from his back by themselves.— Zafar Abbas (@zafarabbaszaidi) May 12, 2019

that moment when she falls down!😂😂

— Shantinath Chaudhary (@shantihp) May 12, 2019

Very cutest video Allah bless her #kashmir @leshan_W

— Harjeet S. Khanuja @whiteuncle.com (@khanuja_harjeet) May 12, 2019

एक बच्चे को ख़ुशी मिल गयी तो समझो ऊपर वाले के पास दुआ क़बूल हो गई — manohar sharma (@manohar1964) May 12, 2019

It's the cutest gesture, it's all about children see things in their innocence. I never stopped them, it was a part of the blessings that Allah showered. Not everyone is lucky to go through these activities!— Griddlebone (@Gauher7Imteyaz) May 12, 2019

ऊपर वाला दुआ कुबूल करने के नये नये तरीके निकलता रहता है, इस बार इस बच्चे की खुशी के जरिये 😀😀https://t.co/C63dW4rPTu" rel="nofollow— सौरभ सिंह (@saurabh2910) May 12, 2019

यह वीडियो कुछ दिन पुरानी बताई जा रही है। पत्रकार द्वारा पोस्ट की गई इस वीडियो को अब तक 2485 बार रीट्वीट तो 10,000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। बच्ची की इस वीडियो ने सबका दिल जीत लिया है और अब यह वायरल हो गई है। अभी तक वीडियो को एक लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी