VIDEO VIRAL: लेडी पुलिस अफसर का सितम! जमीन बचा रही महिला की धुनाई

दमोह जिले के इमलिया चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सविता रजत ने भी अर्थखेड़ा गांव निवासी महिला मैंदवाई (55) के साथ बुरी तरह मारपीट की। हालांकि अब जब इसका वीडिया सामने आया तो जिले के बड़

By Nitin AroraEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 03:12 PM (IST) Updated:Wed, 29 May 2019 03:12 PM (IST)
VIDEO VIRAL: लेडी पुलिस अफसर का सितम! जमीन बचा रही महिला की धुनाई
VIDEO VIRAL: लेडी पुलिस अफसर का सितम! जमीन बचा रही महिला की धुनाई

भोपाल, एएनआइ। हाल में एक वीडियो वायरल है, जिसमें एक महिला पुलिस कांस्टेबल एक बुजुर्ग महिला को बड़ी बेरहमी से मार रही है। बताया गया कि मध्यप्रदेश के दमोह जिले के इमलिया चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सविता रजत ने भी अर्थखेड़ा गांव निवासी महिला मैंदवाई (55) के साथ बुरी तरह मारपीट की। हालांकि अब जब इसका वीडिया सामने आया तो जिले के बड़े अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। एडिशनल एसपी विवेक लाल का कहना है, 'एसपीओडी को मामले की जांच करने के लिए कहा गया है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।'

क्या था मामला?
यह मामला अपनी जमीन को बचाने का है। बता दें कि महिला और उसका बेटा गोलू सिंह अपनी जमीन में से बनाई जा रही सीसी सड़क का विरोध कर रहे थे। यह सड़क क्षेत्र के बीडीसी (जनपद सदस्य) मोहन सिंह अपने घर तक बनवा रहे थे, ताकि उनके फोर व्हीलर वाहन वहां से आ जा सकें। महिला ने इसका विरोध किया, क्योंकि उसकी जमीन सड़क में जा रही थी। इसके बाद बीडीसी ने चौकी प्रभारी सविता रजके को सूचित किया और गुस्से में आई सब इंस्पेक्टर ने महिला के साथ मारपीट कर दी। इस मारपीट का वीडियो वायरल हो गया।

शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची पीड़िता
55 वर्षीय महिला के साथ जमकर मारपीट की। इससे वो घायर हो गई और वैसी ही अवस्था में दमोह विधायक राहुल सिंह के यहां पहुंच गई। जिधर, उसने सब आपबीती बताई और कार्रवाई की मांग की। इसके बाद विधायक ने जिले के एसपी विवेक सिंह से फोन कर महिला के साथ की गई मारपीट के बारे में बताया। हालांकि अब इसे लेकर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।

बता दें कि एक ऐसा ही मामला हरियाणा के फरीदाबाद से सामने आया था, जहां आर्दश नगर थाने में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा थाना परिसर में एक महिला की बेल्ट से पिटाई कर दी गई। इस मामले में सभी पुरुष पुलिसकर्मी थे। यह वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ था। हालांकि इस मालमें में संज्ञान में लेते हुए पुलिस आयुक्त ने आरोपित दो हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। वहीं, तीन स्पेशल पुलिस ऑफिसर्स (एसपीओ) को बर्खास्त कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।

This is how Haryana Police question a woman- no female cops, beating with belt and video recorded by others who already decided the woman has committed a crime! pic.twitter.com/VQZwZ9WxNF— Ranjan Tendulkar (@TendulkarRanjan) May 28, 2019

पुलिस के अनुसार, घटना पिछले साल अक्टूबर 2018 की है। घटना आदर्श नगर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले एक पार्क की है, जहां उस वक्त पांचों आरोपी तैनात थे। बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पार्क में एक आदमी और औरत कुछ हरकतें कर रहे हैं। पुलिस को देखकर आदमी तो मौके से फरार हो गया, लेकिन महिला को पुलिस ने पकड़ लिया था। थाने लाकर पूछताछ करने के दौरान पुलिसकर्मियों ने महिला से अभद्र व्यवहार किया और उसे बेल्ट से पीटा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी